लाइन हाजिर चल रहा हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर सस्पेंड, जानें पूरा मामला

हिसार। पुलिस महकमे में इस समय प्रोबेशन पर चल रहे कप्तान सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह ने अपनी ड्यूटी इमानदारी नहीं निभाने के आरोपों के बीच इंस्पेक्टर कप्तान सिंह को निलम्बित कर दिया है। एसपी ने कप्तान को एक हफ्ता पहले ही लाइन हाजिर किया गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार हिसार सिटी थाना प्रभारी तथा सदर थाना प्रभारी रहते हुए कप्तान सिंह पर कई मुकदमों में निष्पक्षता नहीं बरते जाने के आरोप लगते रहे जिस पर उनकी कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में रही है।
कप्तान सिंह बीते एक हफ्ते पहले तक सदर थाना एसएचओ के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। उन पर कई मामलों में निष्पक्ष जांच नहीं कराने पर उंगली उठी थी। मौजूदा मामले में न्यू ऋषि नगर में बीते साल अगस्त माह में युवक जॉनी की गोली मारकर हत्या के मामले में हत्या के एक आरोपित को अनुचित लाभ देने के आरोप में निलम्बित किया गया है। शिकायत के अनुसार जॉनी की हत्या मामले में पुलिस ने मितांशु, अर्जुन, शुभम तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मितांशु तथा एक अन्य को तो गिरफ्तार कर लिया था। मगर जांच एक आरोपित को अनुचित लाभ देने की शिकायत एसपी को मिली थी। यह आरोपित हत्या प्रयास के एक अन्य मामले में भी नामजद रहा था।
कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मिल गेट स्थित आठ साल के बालक पार्थ वधवा की कैम्प चौक स्थित एक अस्पताल में कथित लापरवाही से हुई मौत पर भी मृतक के परिजनों तथा आप नेता मनोज राठी ने कप्तान सिंह की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए थे। उस समय कप्तान सिंह सिटी थाना प्रभारी थे।
हिसार में पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभालने के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने कप्तान सिंह का तबादल सिटी थाना से सदर थाना में कर दिया था। कुछ माह पहले कैंट में इलेक्टोनिक दुकान सदर थाना के कुछ पुलिस कर्मचारियों यह कहकर कई एलसीडी ले आए थे कि वहां प्रतिष्ठित कम्पनी के नाम पर असेम्बल्ड एलसीडी बेची जा रही है। दुकानदार ने बिलों के साथ उच्चाधिकारियों के पास शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर एसपी ने एक पुलिस कर्मचारी को निलम्बित करने के साथ सदर थाना प्रभारी कप्तान सिंह की भूमिका को अपनी जांच रिपोर्ट में संदिग्ध पाया था। शिकायतों के बीच बीते हफ्ते कप्तान सिंह को लाइन में भेजा गया और अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS