Haryana पुलिस ने कबूतरबाजी पीड़िताें के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर 8053003400

Haryana : प्रदेश में कबूतरबाजी के मामलों को लेकर पुलिस पूरी तरह से गंभीर है। गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की ओर से एसआईटी गठित की गई है। प्रदेशभर में कबूतरबाजी के मामलों में अंबाला रेंज के आईजी सिबास कविराज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कबूतरबाजी से पीड़ितों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 8053003400 जारी किया गया है। पीड़ित हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। गृहमंत्री के निर्देश पर आईजी सिबास कविराज के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय एसआईटी में अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा व कैथल के एसपी अभिषेक जोरवाल को शामिल किया गया है।
बता दें कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते है। जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने आदि गंवा बैठते हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट व एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करे और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें। कबूतरबाजों से बचने के लिए जनहित में टोल फ्री नंबर 8053003400 जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - Mahendragarh : 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल बदलने का बताना होगा वैध कारण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS