Haryana : 21 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस लाइन में मनाया जाएगा पुलिस शहीदी दिवस

Haryana : 21 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस लाइन में मनाया जाएगा पुलिस शहीदी दिवस
X
  • पुलिस महानिदेशक पुष्प चक्र अर्पित कर देंगे शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
  • हरियाणा प्रदेश बनने से लेकर अब तक 83 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का दिया बलिदान

Haryana : पुलिस विभाग द्वारा 21 अक्टूबर को पंचकूला स्थित पुलिस लाइन में प्रातः 8 बजे पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाएगा। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस शहीदी दिवस के मौके पर सभी प्रदेशों में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस लाइन में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाएगा। पंचकूला में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष देश भर में शहीद हुए 188 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षाें में देशभर के 1250 से अधिक पुलिसकर्मी तथा हरियाणा में 7 पुलिसकर्मी शहीद हुए। हरियाणा प्रदेश बनने से लेकर अब तक 83 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत-तिब्बत सीमा पर लद्दाख के क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान सीमा पर गश्त करते समय चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले का शिकार हुए थे। तभी से 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। तब से आज तक देश में लगभग 36 हजार 214 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की वेदी पर सर्वाेच्च बलिदान दिया। इन वीर सपूतों की कर्मभूमि कश्मीर की पहाड़ियों से लेकर नागालैंड और मणिपुर के घने जंगलों तक व चम्बल के बीहड़ों से लेकर कच्छ के रण तक रही है। इन्होंने हर समय आतंकवादियों, उग्रवादियों, अपराधियों व असमाजिक तत्वों से निपटते हुए भारत के जनमानस और भारत माता की सेवा की है। इनमें केन्द्र पुलिस संगठन के तहत कार्यरत बल जैसे भारत तिब्बत सीमा बल, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ तथा बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - हरियाणा में हुआ 6 राज्यों के कृषि मार्केटिंग बोर्ड का संयुक्त सम्मेलन



Tags

Next Story