30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा पुलिस का चौकी प्रभारी सस्पेंड

30 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा पुलिस का चौकी प्रभारी सस्पेंड
X
पहले में भी चौकी प्रभारी के विरुद्ध शिकायतें पंचकूला एसपी और सीपी के साथ साथ में हरियाणा के डीजीपी, एडीजीपी के पास में पहुंच चुकी हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा पंचकूला डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने पंचकूला के सेक्टर-25 चौकी इंचार्ज सुखविंद्र सिंह को रिश्वत की राशि 30 हजार मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूर्व में भी चौकी प्रभारी के विरुद्ध शिकायतें पंचकूला एसपी और सीपी के साथ साथ में हरियाणा के डीजीपी, एडीजीपी के पास में पहुंच चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर-25 निवासी एक व्यक्ति ने चौकी इंचार्ज सुखविंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी कि उसने एक महिला से पैसे लेने थे। शिकायत उसने सेक्टर-25 पुलिस चौकी में की। पैसे दिलाने के एवज में चौकी इंचार्ज ने व्यक्ति से 30 हजार रुपए की डिमांड की। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी राजकुमार को जांच के आदेश दिए। गुरुवार को शिकायतकर्ता जैसे ही चौकी इंचार्ज को पैसे देकर आया, तभी एसीपी राजकुमार चौकी इंचार्ज कमरे में पहुंच गए और उसे नकद राशि सहित पकड़ लिया। इंचार्ज के कमरे से 500 रुपए के 60 नोट कुल 30 हजार रुपए बरामद हुए। मामले की गहराई से जांच करने हेतु संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व जांच की रिपोर्ट एसीपी द्वारा पुलिस उपायुक्त को दी गई। पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेंद्र पाल सिंह ने सुखविंद्र सिंह को उपरोक्त रिपोर्ट के आधार पर तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Tags

Next Story