हरियाणा पुलिस भर्ती पेपर लीक केस : परिक्षार्थियों के पास 6 अगस्त की रात को ही पहुंचा दी गई थी आंसर-की, तीन आरोपी नौ दिन के रिमांड पर

हरियाणा पुलिस भर्ती पेपर लीक केस : परिक्षार्थियों के पास 6 अगस्त की रात को ही पहुंचा दी गई थी आंसर-की, तीन आरोपी नौ दिन के रिमांड पर
X
सिपाही परीक्षा लीक करवाने के मामले में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार, अभी तक नटवरलाल तक नहीं पहुंच पा रही है पुलिस। आंसर-की सही होने पर बाद में पैसे देने की बात तय की हुई थी, जबकि कुछ युवकों से एडवांस के तौर पर चैक भी लिए हुए थे।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

7 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Hssc ) द्वारा पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा ( Haryana Police Exam ) का प्रश्न पत्र लीक मामले में सीआईए-1 पुलिस ने छटे आरोपी नरेंद्र निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को अब तक गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां अदालत ने तीन को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा तीन को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित गिरफ्तार किया था। जांच दौरान उनके गिरोह से जुड़े गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके गिरोह से जुड़े छटे सदस्य नरेंद्र निवासी हिसार को भी रात के समय गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच के दौरान यह सामने आया है कि उनके द्वारा परीक्षा देने वाले कुछ युवकों को वाट‍्सएप के माध्यम से जबकि कुछ को बाई हैंड आंसर-की उपलब्ध करवाई गई थी। उनके द्वारा कैंडिडेटस से आंसर-की सही होने पर बाद में पैसे देने की बात तय की हुई थी, जबकि कुछ युवकों से एडवांस के तौर पर चैक भी लिए हुए थे। उक्त आरोपियों के पास पहली रात को ही आंसर-की पहुंच गई थी। आंसर-की कहां से लीक हुई, तथा उक्त आरोपियों के पास कहां से पहुंची इस बारे पुलिस द्वारा आगामी जांच दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी 6 आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी रमेश, संदीप तथा नरेंद्र का गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 9 दिन का पुलिस रिमांड तथा अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।

पुलिस की टीम विभिन्न जिलों को रवाना

सूत्रों के अनुसार पेपर लीक मामले के तार न केवल कैैथल, जींद व रोहतक बल्कि पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस ने छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए अभी तक करीब एक दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में पूरी तरह से गहनता से जांच में जुटी है।

आखिर कौन है नटवरलाल ?

सीआईए-1 पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नटवरलाल नहीं लगा है। पुलिस अभी तक गुर्गाें को ही गिरफ्तार कर सकी है। जिस प्रकार से सामने आया है कि आन्सवर की एक रात पहले ही तैयार हो चुकी थी तो इससे स्पष्ट है कि यह काम कैथल के सेंटर संचालक तक ही नहीं बल्कि बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रहा है। इसमें किसी उच्चाधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति का हाथ होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।


Tags

Next Story