हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा : खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाला गिरफ्तार

कैथल : एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन तहत भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पूछताछ उपरांत आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर सीटर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले करीब 26 वर्षीय आरोपी मनीष निवासी सेढा माजरा जिला जीन्द को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया । आरोपी ने पूछताछ दौरान कबूल किया कि उसने मुख्य आरोपी संजय निवासी छात्तर के माध्यम से सुमीत गौतम उपनाम राहुल वासी दयालभंग सब जिला करोली उत्तरप्रदेश से हरियाणा पुलिस भर्ती परिक्षा का पेपर दिलवाया था।
बता दें कि आरोपी संजय निवासी छात्तर जिला जींद हाल भैणी माजरा कैथल, सन्दीप निवासी छात्तर जिला जींद, अशोक निवासी जामनी जिला जींद, राहुल उर्फ सुमीत गौतम तथा अश्वनी प्रताप सिह निवासी सराय प्रयाग उतरप्रदेश, रविंद्र उर्फ रब्बी निवासी बेलरखा जिला जींद , गोपाल निवासी धमतान साहिब जिला जींद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य वाछिंत आरोपी प्रवीण उर्फ बिल्ला निवासी अलीपुरा की तलाश की जा रही है। आरोपी प्रवीण उर्फ बिल्ला पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। पुछताछ उपरांत आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS