हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा : तीन पेपर साॅल्वर सहित पांच को किया गिरफ्तार, जींद से जुड़े गिरोह के तार

हरिभूमि न्यूज. कैथल
शनिवार को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के पहले सत्र में सीआईए पुलिस ने पेपर साल्व करवाने वाले पांच युवकों को पकड़ा है। कैथल में 7 व 8 अगस्त को दो सत्रों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में कैथल में पांच युवक दबोचे गए। ये युवक पेपर साल्वर हैं। इनके पास से आंसर की भी मिली है। सीआइए वन पुलिस ने पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान जिन पेपर साल्वर को काबू किया है। वे तीनों युवक शहर के माता गेट के पास एक गाड़ी में बैठकर मोबाइल के माध्यम से पेपर करवाने की तैयारी में थे। इनमें से कैथल से गिरफ्तार किए गए तीनों से एक आंसर की भी बरामद की है। जिसके बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आज की और कल होने वाली परीक्षा ही रद कर दी है।
माना जा रहा है कि यह ओएमआर शीट की डुप्लीकेट कॉपी हो सकती है। इन पांच युवकों के अलावा गई अन्य युवक भी इस गिरोह में शामिल बताए जा रहे हैं। कैथल पुलिस ने जींद के गांव थुआ, खापड़, उचाना कलां तथा उचाना खुर्द में छापेमारी की। पकड़े गए युवकों में दो युवक गांव थुआ से, एक युवक गांव खापड़ से, एक युवक गांव उचाना कलां से, एक युवक गांव उचाना खुर्द से है। बालाजी कोचिंग सेंटर संचालक रमेश गांव थुआ का रहने वाला है। गिरोह में हिसार व अंबाला जिले के युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं। सीआइए वन पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। मामला संज्ञान में आने बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी सीआए वन पुलिस थाना पहुंच और मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। एसपी करीब डेढ़ घंटे तक सीआइए वन पुलिस थाना में रहे।
पूरे प्रदेश से जुड़े हो सकत हैं गिरोह के तार
हालांकि सूत्रों के अनुसार युवकों ने अंबाला व हिसार में अपने साथियों को आंसर की भेजने की बात कही है लेकिन सुबह की सही आंसर की अधिकतर के मोबाइलों पर वटसएप के जरिये पहुंचने से ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरोह के तार पूरे हरियाणा से जुड़े हो सकते हैं।
एसपी स्वयं डेढ़ घंटे तक रहे सीआईए वन थाने में
मामला संज्ञान में आने बाद एसपी लोकेंद्र सिंह भी सीआए वन पुलिस थाना पहुंच और मामले से संबंधित जानकारी जुटाई। एसपी करीब डेढ़ घंटे तक सीआइए वन पुलिस थाना में रहे।
पुलिस ने कई युवकों को लिया हिरासत में
पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन पेपर साल्वर को लेकर अभी पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। गिरोह में शामिल अन्य युवकों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हंै। ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने अंबाला से भी कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में काबू किए गए युवकों के कुछ जानकार भी पुलिस थाना के बाहर चक्कर लगाते दिखाई दिए।
पांच संदिग्ध युवकों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा को लीक करवाने के मामले में कैथल सीआईए-1 पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर पांच संदिग्ध युवको को पकड़ा गया है। इसके बारे में थाना शहर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS