हरियाणा पुलिस भर्ती का पेपर लीक : जींद के काेचिंग सेंटर संचालक सहित नौ पकड़े, हिसार और फतेहाबाद में भी छापेमारी, अब दोबारा होगी परीक्षा

हरियाणा पुलिस भर्ती का पेपर लीक : जींद के काेचिंग सेंटर संचालक सहित नौ पकड़े, हिसार और फतेहाबाद में भी छापेमारी, अब दोबारा होगी परीक्षा
X
शनिवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( HSSC ) की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ली गई। परंतु शनिवार सुबह के सत्र में कैथल में तीन पेपर साॅल्‍वर पकड़े गए। इन साल्‍वर के पास से आंसर की मिली है। जिसके बाद प्रदेश में कई जगह छापेमारी की गई।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

शनिवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( HSSC ) की ओर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ली गई। परंतु शनिवार सुबह के सत्र में कैथल में तीन पेपर साॅल्‍वर पकड़े गए। इन साल्‍वर के पास से आंसर की मिली है। जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में छापेेमारी की। पुलिस नेे जींद से पांच युवकों को पकड़ा है। इनमें एक कोचिंग सेंटर संचालक है। पुलिस ने हिसार से भी दो युवकों को पकड़ा है इनमें एक उकलाना और एक भिवानी का रहने वाला है। कैथल पुलिस की ओर से हिसार की लघु सचिवालय कालोनी में नरेंद्र नाम के युवक की तलाश में छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं मिला। फतेहाबाद से भी एकेडमी संचालक सहित दाे लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई। यह परीक्षा रविवार को भी होनी थी।

शनिवार को पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के पहले सत्र में सीआईए पुलिस ने पेपर साॅल्व करवाने वाले तीन युवकों समेत को पकड़ा। ये युवक पेपर साल्वर हैं। इनके पास से आंसर की भी मिली है। वे तीनों युवक कैथल के माता गेट के पास एक गाड़ी में बैठकर मोबाइल के माध्यम से पेपर करवाने की तैयारी में थे। इसके बाद कैथल पुलिस ने गांव थुआ, खापड़, उचाना कलां तथा उचाना खुर्द में छापेमारी की। पकड़े गए युवकों में दो युवक गांव थुआ से, एक युवक गांव खापड़ से, एक युवक गांव उचाना कलां से, एक युवक गांव उचाना खुर्द से है। बालाजी कोचिंग सेंटर संचालक रमेश गांव थुआ का रहने वाला है।

हिसार से दो युवक पकड़े

पुलिस ने हिसार से उकलाना के गांव साहू निवासी अंकित तथा भिवानी जिले के गांव चांग के संजय दहिया को गिरफ्तार किया। इन्हें अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।आरोपित अंकित ने हरियाणा पुलिस का पेपर पास करवाने के बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी। अंकित ने पोस्ट में लिखा कि 11 लाख में हरियाणा पुलिस भर्ती का पेपर पास करवाने के लिए सम्पर्क करे। आरोपित ने मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था। इस पोस्ट को देखकर हिसार पुलिस महानिरीक्षक की टीम सक्रिय हो गई और उसने छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने अंकित को दबोच लिया और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथ ही गांव चांग के संजय को भी पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित 30 हजार रुपये लेकर फर्जी फिंगरप्रिंट बनाकर भर्ती में फर्जीवाड़ा करने की तैयारी में थे। पुलिस आरोपितों के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है।

फतेहाबाद से अकेडमी संचालक सहित दो युवक पकड़े

एक युवक को परीक्षा पास करवाने और नौकरी लगवाने के नाम से फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित अकेडमी के संचालक सहित दो लोगों ने एक युवक से 18 लाख रुपये मांगे। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद फतेहाबाद पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों की पहचान सतीश कुमार निवासी अयाल्की व गांव दरियापुर निवासी कुनाल के रूप में हुई है। गांव जांडवाला सौत्र निवासी विरेन्द्र ने बताया कि उसने हरियाणा पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए फार्म भरा था। किसी ने उसे बताया कि फतेहाबाद में सिरसा रोड पर लक्ष्य अकेडमी चलाने वाला सतीश कुमार अयाल्की रुपये लेकर नौकरी लगवाता है। उसने उक्त अकेडमी में जाकर सतीश से पुलिस भर्ती का पेपर पास करवाने की बात की। सतीश ने कहा कि उसका एक जानकर कुनाल निवासी दरियापुर पैसे लेकर नौकरी लगवाता है और वह उसे कुनाल से मिलवा देगा। इस पर 6 अगस्त को वह अकेडमी में सतीश व कुनाल दोनों से मिता। दोनों ने उससे 18 लाख रुपये मांगे। विरेन्द्र ने बताया कि उक्त युवकों ने उसे बताया कि उनका सिरसा के चिल्ला साहब गुरूद्वारे के समीप स्कूल में सेंटर है और वे सिरसा में उसका पेपर पास करवा देंगे। वह सिरसा सेंटर में पेपर देकर आया है लेकिन उक्त लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

पूरे प्रदेश से जुड़े हो सकते हैं गिरोह के तार

हालांकि सूत्रों के अनुसार युवकों ने अंबाला व हिसार में अपने साथियों को आंसर की भेजने की बात कही है लेकिन सुबह की सही आंसर की अधिकतर के मोबाइलों पर वाट‍्सएप के जरिये पहुंचने से ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिरोह के तार पूरे हरियाणा से जुड़े हो सकते हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने अंबाला से भी कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान पकड़े गए तीन पेपर साॅल्वर को लेकर अभी पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है।

परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा गड़बड़ी के बाद रद्द कर दी गई है। उक्त परीक्षा पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 7 अगस्त और 8 अगस्त को रखी गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव की ओर से जारी सूचना 8 अगस्त को शेड्यूल भर्ती परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बताया गया है कि इस परीक्षा को लेकर नई तारीखों का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा।

Tags

Next Story