सोनीपत के बाइक सवार इन चेन स्नेचरों की हरियाणा पुलिस को तलाश

सोनीपत के बाइक सवार इन चेन स्नेचरों की हरियाणा पुलिस को तलाश
X
सोनीपत के सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में गली से गुजर रही महिला के गले से सोने की चेन झपटने के मामले में बाइक पर सवार दो युवकों की फोटो सामने आई है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में गली से गुजर रही महिला के गले से सोने की चेन झपटने के मामले में बाइक पर सवार दो युवकों की फोटो सामने आई है। पुलिस विभाग की तरफ से उक्त फोटो को पुलिस थानों के ग्रुप सहित दीवारों पर पोस्टर चस्पाए जा रहे हैं। ताकि दोनों का कोई सुराग हाथ लग सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनता कॉलोनी निवासी मीनू देवी ने 11 मार्च को पुलिस से शिकायत देकर बताया था कि उसकी ससुराल नरेला में है और वह लिवासपुर के सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। वह स्कूल की छुट्टी के बाद जनता कालोनी में अपने मायके आ रही थी। दोपहर करीब दो बजे बस से बहालगढ़ रोड पर अपनी गली के सामने उतरी। वहां पर काफी भीड़भाड़ थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और शिक्षिका के गले से सोने की चेन झपटकर भाग गए।

उनकी बाइक पर आगे और पीछे नंबर नहीं लिखे थे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था और चेन झपटने वाले पीछे बैठे युवक ने मास्क लगाया हुआ था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बाइक सवाराें की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक करनी शुरू की। सरस्वती स्कूल के पास लगे सीसीटीवी में उनकी फुटेज मिल गई है। शिक्षिका ने दोनों की शिनाख्त कर ली है।

जल्द करेंगे आरोपियों की तलाश

मोटर साइकिल सवार दो युवकों को शिकायतकर्ता महिला ने पहचान लिया है। जिन्होंने महिला के गले से सोने की चेन झपटी थी। उनकी वीडियो को पुलिस के ग्रुप में भेज दिया है। साथ ही उनके पोस्टर दीवारों पर चस्पाएं जा रहे है। जल्द आरोपितों की तलाश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - प्रवीन कुमार, प्रभारी सेक्टर-27 थाना सोनीपत।

Tags

Next Story