Tough Competition : Haryana Police Sub Inspector के 465 पदों के लिए 2.15 लाख युवाओं ने दी परीक्षा

चंडीगढ़। पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) की ओऱ से रविवार को एसआई पुरुष ( Haryana Police SI Exam ) और महिला एसआई पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। राज्य के दस जिलों में पुरुष सब इंस्पेक्टरों और पांच जिलों में महिला एसआई के लिए परीक्षा के केंद्र बनाए हुए थे। पहली बार इस तरह के प्रबंध किए गए थे कि प्रदेश मुख्यालय पंचकूला में कमीशन में बैठकर हर जिले की स्क्रीनों पर पल-पल का हाल सामने आ रहा था। सभी जिलों में यह परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही है।
कमीशन चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ( Bhopal Singh Khadri ) ने शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा होने की पुष्टि की, साथ ही परीक्षा केंद्र संचालकों को व्यवस्था में सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। जिन पांच जिलों में महिला एसआई के लिए परीक्षा हुई है, उसमें कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला, पानीपत व यमुनानगर शामिल हैं। महिला एसआई पद के लिए 56601 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुईं। जबकि पुरुष एसआई पद के लिए 158207 युवाओं ने परीक्षा दी है। फार्म भरने वालों और परीक्षा देने वालों के आंकड़ों पर गौर करें, तो लगभग दोनों परीक्षा में 68 फीसदी हाजिरी रही है। राज्य के पंद्रह जिलों में परीक्षा केंद्रों की संख्या 568 रही है।
पुरुष सब इंस्पेक्टर पद के लिए यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला, पंचकूला, रेवाडी, महेंद्र गढ़ नारनौल, गुरुग्राम व पानीपत में केंद्र बनाए गए थे। इस बार कड़ी सुरक्षा के पहरे में यह परीक्षा कराई गई। दो पालियों में सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक और तीन से साढ़े चार बजे तक परीक्षा ली गई है। जिला मुख्यालय और उपमंडल में आयोजित परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा लगाई गई थी। वैसे, 465 पदों के लिए कई लाख युवाओं ने आवेदन दिया था। पहले सत्र में पुरुषों की परीक्षा 4 सौ पदों के लिए परीक्षा हुई है। दोपहर बाद में महिला एसआई के लिए परीक्षा ली गई।
भर्ती प्रक्रिया पूरी
एसआई के लिए परीक्षा लिखित भाग में नॉलेज टेस्ट और इसे 80% वेटेज दिया जाएगा। यह वैकल्पिक (ऑब्जेक्टिव टाइप) था। हरियाणा पुलिस एसआईI परीक्षा का लिखित भाग समाप्त होने के बाद, टॉपर उम्मीदवारों को परीक्षा में मेरिट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) से गुजरना होगा।
हर जिले की तीन-तीन स्क्रीन, कंट्र्रोल रुम से रखी गई पैनी नजर
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला में इस बार कंट्रोल रुम स्थापित किया गया था। हर जिले के लिए तीन तीन स्क्रीन लगाई गई थी, इस तरह से पंचकूला मुख्यालय में बैठकर हर केंद्र के हालात और परीक्षा रुम साफ दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं हर जिले की संख्या और आने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति से लेकर सारा कुछ लाइव स्कोर स्क्रीन पर चल रहा था। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने देर शाम को बताया कि अंतिम तौर पर केंद्रों का ब्योरा तो सोमवार तक ही आएगा लेकिन पूरे राज्य में कहीं से भी किसी तरह की कोई सूचना नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों और उनके आसपास में कड़ी सुरक्षा का पहरा लगाया गया था, इतना ही नहीं इस संबंध में परीक्षा लेने वाले केंद्र व वहां डयूटी करने वाले स्टाफ को भी इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS