HPSC Exam : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित की

HPSC Exam : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित की
X
यह परीक्षा 3-5 दिसंबर 2021 तक पंचकूला में आयोजित की जानी थी। परीक्षा का नया शेड्यूल जल्दी जारी किया जाएगा।

HPSC Exam 2021 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने HCS की मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 3-5 दिसंबर 2021 तक पंचकूला में आयोजित की जानी थी। आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा का नया शेड्यूल जल्दी जारी किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा लोक सेवा आयोग ( Haryana Public Service Commission) के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारी अनिल नागर को एक करोड़ की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारी पूरे मामले में गंभीरता के साथ सभी पहलुओं पर इंक्वायरी में जुटे हैं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विजिलेंस विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत मामले में एचसीएस अधिकारी अनिल नगर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था।

Tags

Next Story