ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान पुलिस ने बनाई रणनीति, बॉर्डरों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उप चुनाव को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए हरियाणा,पंजाब व राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन तथा पंजाब के भठिंडा जिला के सहायक पुलिस अधीक्षक मेजर सिंह, मानसा के पुलिस अधीक्षक डा. संदीप गर्ग व मुक्तसर साहिब से डीएसपी नरेंद्र सिंह तथा पंजाब व राजस्थान के अनेक पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, डीएसपी कप्तान सिंह व राजेश कुमार, जगत सिंह, धर्मबीर सिंह, संजय कुमार, आर्यन चौधरी, कुलदीप सिंह, कपिल अहलावत तथा ऐलनाबाद, रानियां, नाथूसरी चौपटा, सदर सिरसा व सिविल लाइन थाना प्रभारी भी उपस्थित रहें । बैठक के दौरान ऐलनाबाद विधानसभा के साथ लगती राजस्थान सीमा के अलावा जिला के साथ लगती पंजाब बॉर्डर पर लगाए गए सांझे नाकों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि पुलिस नाकों पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जाए और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, अवैध असलाधारकों व विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाए। इस अवसर पर विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ो की सूची भी एक दूसरे को सौंपी गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से करवाने के लिए तीनों रा'यों के पुलिस अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर एक दूसरे को सहयोग करें। इस अवसर पर मीटिंग में आए राजस्थान व पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन को विश्वास दिलाया कि आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर वे पूरी तरह सतर्क है तथा निष्पक्ष व स्वतंत्र रुप से चुनाव करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS