Haryana : नूंह हिंसा मामले में हो रही जांच में यूटयूबरों की भूमिका पर उठे सवाल

Haryana : प्रदेश के नूंह इलाके में हिंसा भड़काने को लेकर चल रही जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ लगातार अहम जानकारी लग रही है। टीम को जांच पड़ताल के दौरान लगभग 80 यूट्यूबरों की भूमिका संदेह के घेरे में लगी हैं। उक्त मामले में जांच चल रही है।
नूंह उपद्रव और हिंसा मामले में वीडियो बनाने व फोटो बनाने के लिए बड़ी संख्या में यूटयूब चलाने वाले भी पहुंचे थे। उनके वीडियो और फोटो ने आग में घी डालने का काम किया व हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई। पूछताछ के दौरान लगभग 80 आरोपितों ने दावा किया कि बेरोजगार हैं और यूट्यूब, सोशल मीडिया से कमाई करने के चक्कर में वीडियो बनाते हैं। हिंसा भड़काने में भूमिका निभाने वाले यूट्यूबर में अधिकांश 8वीं पास हैं। उन्होंने पैसे कमाने का आसान तरीका मानकर यह काम किया है। पुलिस पूछताछ में साफ किया कि अधिक सब्सक्राइबर पाने के लिए सांप्रदायिक पोस्ट कर देते थे। नूंह हिंसा की खबर फैलने के बाद वे एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरें लेने के लिए नूंह पहुंचे। कई लोग दावा करते हैं कि उन्होंने इन्हें लोकप्रिय सोशल मीडिया हैंडल पर ऊंची कीमत पर बेचा है। एक यूट्यूबर ने पूछताछ के दौरान बताया कि जैसे ही उन्हें पता लगा कि हिंसा की शुरुआत हो गई इसलिए हम जलती हुई कारों के विशेष फुटेज प्राप्त करने के लिए निकले थे, लेकिन यह मामला इतना खतरनाक हो जाएगा, इस बात का अंदाजा नहीं था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS