नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर से गिरी हरियाणा रोडवेज की बस, नवजात समेत 3 की मौत, कई सवारियां घायल, सीएम ने जताया दुख

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
मंगलवार दोपहर रेवाड़ी से जयपुर करीब 50 सवारियां लेकर जयपुर जा रही एक रोडवेज की किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बस मंगलवार दोपहर संतुलन बिगडऩे के कारण नेशनल हाइवे नं. 48 के फ्लाईओवर से गिर गई। यह घटना राजस्थान के बहरोड़ कस्बे के निकट हुई। राजस्थान पुलिस ने घायलों को वहां के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां एक 3 माह के नवजात समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई। करीब दो दर्जन लोगों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से 5 की गंभीर हालत होने के कारण उन्होंने जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया। राजस्थान पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। रोडवेज परिचालक ने चालक को घटना का जिम्मेदार करार दिया है। सीएम मनोहर लाल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस के पुल से नीचे गिरने का अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 30, 2022
मैं इस दुर्घटना में असमय जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूँ।
रेवाड़ी से जयपुर के बीच चलने वाली एक किलोमीटर स्कीम की बस जयपुर के लिए करीब 12:50 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। राजस्थान के बहरोड़ से लगभग 4 किलोमीटर आगे निकलते ही बस का संतुलन बिगड़ गया। बस पुल की रेलिंग तोडक़र कई फुट नीचे गिर गई। इससे यात्रियों में कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोडक़र यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इसी बीच राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान कोसली क्षेत्र की एक महिला के 3 माह के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई। पांच को गंभीरावस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। कैलाश अस्पताल में दाखिल कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना मिलने के बाद रोडवेज यूनियन के प्रधान रवि व कई अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि परिचालक के मुताबिक चालक बस को लापरवाही से चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
रोडवेज यूनियन ने जताया रोष
रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि इस मामले में बुधवार को एक मीटिंग का आयोजन करने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि बस के गिरने के पीछे कारण क्या रहे। इसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी। यह बस किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई गई बसों में शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS