सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग, धूं-धूंकर जली

सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग, धूं-धूंकर जली
X
गनीमत रही की समय रहते सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शुरूआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट या बस के इंजन में कोई खराबी होने का कारण माना जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज:चरखी दादरी/ बाढ़ड़ा। नेशनल हाइवे 334 बी पर गांव खेड़ी बत्तर के समीप शुक्रवार सुबह सवारियों से भरी हरियाणा रोड़वेज की चलती बस में आग लगी गई। जिसकी सूचना डायल 112 व फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले हरियाणा रोडवेज की बस पूरी तरह से आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही की समय रहते सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस लोहारू से चलकर दिल्ली जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस से चलकर चलकर बाढ़ड़ा होते हुए दिल्ली जा रही थी। और बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। बस जब चरखी दादरी से पहले गांव खेड़ी बत्तर के समीप पहुंची तो बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके बाद चालक ने बस को साइड में रोक दिया और सवारियों को नीचे उतारा। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई और बस आग का गोला नजर आने लगी। इसी दौरान दमकल विभाग व डायल 112 टीम को सूचना दी । जिसके बाद ईआरवी 0152 पर तैनात ईएसआई सतबीर, सिपाही पकंज व एसपीओ सुनिल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट या बस के इंजन में कोई खराबी होने का कारण माना जा रहा है। घटना के बाद बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश दलाल और चरखी दादरी डिपो जीएम नवीन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

वहीं चालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जब उसने बस रोक कर निरीक्षण किया तो फिल्टर से धुंआ उठ रहा था तभी अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इंजन में आग लग गई, उसके बाद आग लगातार तेजी से पूरी बस में फैल गई।

ये भी पढ़ें- Asian Para Games : एशियन पैरा गेम्स में पहुंचा बांगर का बेटा, शॉटपुट में दम दिखाएगा गांव खटकड़ का मनु


Tags

Next Story