जींद से खाटू श्याम के लिए चलेगी हरियाणा रोडवेज की बस, जानिए रूट, किराया और समय

हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद रोडवेज डिपो प्रबंधन ने खाटू श्याम जाने के लिए सीधी बस सर्विस शुरू कर दी है। यह बस सप्ताह में एक दिन शनिवार को सुबह 10 बजे जींद के नए बस अड्डे से खाटू श्याम के लिए चलेगी और रात को वहां आठ बजे पहुंचेगी। अगले दिन सुबह लगभग सात बजे जींद की तरफ वापसी होगी। यह बस आगामी शनिवार से शुरू कर दी जाएगी। इसमें करीब 365 रुपये के आसपास किराया रहेगा। जींद शहर के लोगों की मांग और विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के आग्रह पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने डिपो महाप्रबंधक को जींद से राजस्थान के खाटू श्याम तक सीधी रोडवेज बस सर्विस शुरू करने के आदेश दिए थे। परिवहन मंत्री के आदेशों के बाद डिपो प्रबंधन ने इसका रूट मैप तैयार किया और जब तक स्थायी परमिट नहीं मिल जाताए तब तक टेंपरेरी परमिट आरटीए से लिया।
यह रहेगा खाटू श्याम जाने का रूट
हर शनिवार को यह बस सुबह 10 बजे जींद नए बस अड्डे से चलेगी जो भिवानी, झुंझनू, सीकर होते हुए रात करीब आठ बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। रात और सुबह जल्दी श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद सुबह सात बजे के करीब यह बस जींद की तरफ वापसी करेगी जो शाम पांच बजे के आसपास जींद पहुंचेगी इससे श्रद्धालुओं को बहुत लाभ होगा। क्योंकि जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के लिए जाते हैं। सबसे बड़ी बात इसमें किराया भी मात्र 365 रुपये के आसपास ही रहेगा। स्पेशल बुकिंग वाली बसों में श्रद्धालुओं से एक-एक हजार रुपये तक वसूले जाते हैं। जींद डिपो महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि आगामी शनिवार से बस खाटू श्याम जाएगी। हालांकि बस को इसी शनिवार से खाटू श्याम जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से इस शनिवार को यह बस नहीं चल पाई लेकिन अगले शनिवार से बस सुचारू रूप से चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS