टिकटाें में गबन करता पकड़ा हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर, टर्मिनेट करने की सिफारिश

टिकटाें में गबन करता पकड़ा हरियाणा रोडवेज का कंडक्टर, टर्मिनेट करने की सिफारिश
X
चंडीगढ़ से जींद आ रही बस में फ्लाइंग चेकिंग के दौरान जींद डिपो का परिचालक ( सी-123 ) को एक हजार रुपये के गबन के मामले में पकड़ा है, जिसने दो यात्रियों से पैसे लेकर टिकट नहीं दी और दो यात्रियों को पुरानी बिकी हुई टिकट पकड़ा दी। एक हजार रुपए खुद की जेब में डाल लिए।

हरिभूमि न्यूज़ : जींद

चंडीगढ़ से जींद आ रही बस में फ्लाइंग चेकिंग के दौरान जींद डिपो का परिचालक ( सी-123 ) को एक हजार रुपये के गबन के मामले में पकड़ा है, जिसने दो यात्रियों से पैसे लेकर टिकट नहीं दी और दो यात्रियों को पुरानी बिकी हुई टिकट पकड़ा दी। एक हजार रुपए खुद की जेब में डाल लिए। रोडवेज महाप्रबंधक ने परिचालक सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट बनाते हुए मुख्यालय से टर्मिनेट की सिफारिश की है।

बुधवार दोपहर चंडीगढ़ से जींद आ रही बस में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच का राज्य महासचिव सुरेंद्र सिंह ड्यूटीरत था। बस को कंडेला के पास लक्ष्य मिल्क प्लांट के आगे रोडवेज के निरीक्षकों ने बस रूकवा कर टिकटें चेक की। दो यात्रियों से टिकट नहीं मिली तो उन्होंने कारण पूछा, इस पर यात्रियों ने बताया कि उन्होंने 500 रुपए दिए हैं लेकिन परिचालक ने टिकट नहीं दी। इसके बाद चेकिंग के दौरान दो यात्री ऐसे मिले, जिनके पास 29-30 जनवरी को काटी गई पुरानी टिकटें दी गई थी।

कुल मिला कर चार यात्रियों से एक हजार रुपए लेकर टिकटें नहीं दी गई थी। डिपो महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि परिचालक सुरेंद्र सिंह को एक हजार रुपए की टिकट गबन करते हुए पकड़ा है। परिचालक सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है और उसे टर्मिनेशन की सिफारिश की गई है।

Tags

Next Story