कंडक्टर ने हरियाणा रोडवेज के रिटायर GM को भेजा एक करोड़ का मानहानि का लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

कंडक्टर ने हरियाणा रोडवेज के रिटायर GM को भेजा एक करोड़ का मानहानि का लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला
X
सुरेंद्र सिंह से नोटिस में तत्कालीन जीएम गुलाब सिंह दूहन पर उसे प्रताड़ित करने, प्लान करके साजिश के तहत उसे गबन के मामले में फंसाने, जालसाजी कर झूठे कागजात तैयार करने के आरोप लगाए हैं।

हरिभूमि न्यूज : जींद

हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो के परिचालक सुरेंद्र सिंह ने हाल ही में रिटायर हुए जीएम गुलाब सिंह दूहन को एक करोड़ रुपये का मानहानि लीगल नोटिस अपने वकील के माध्यम से भिजवाया है। गौरतलब है कि तीन फरवरी को चंडीगढ़ से जींद आ रही रोडवेज बस में फ्लाइंग और जीएम ने चेकिंग के दौरान यात्रियों से पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में परिचालक सुरेंद्र सिंह पर एक हजार रुपये गबन का आरोप लगाकर उसे सस्पेंड किया गया था।

सुरेंद्र सिंह से अपने वकील के माध्यम से भेजे एक करोड़ के मानहानि के नोटिस में तत्कालीन जीएम गुलाब सिंह दूहन पर उसे प्रताड़ित करने, प्लान करके साजिश के तहत उसे गबन के मामले में फंसाने, जालसाजी कर झूठे कागजात तैयार करने के आरोप लगाते हुए कहा कि इससे उसे काफी मानसिक विक्षप्ति झेलनी पड़ी है। उसके परिवार, बच्चों तथा माता-पिता को भी काफी प्रताडऩा का शिकार होना पड़ा है। उसके करियर पर असर पड़ा तो उसकी छवि भी धूमिल हुई है। वहीं इस मामले में गुलाब सिंह दूहन का कहना है कि परिचालक को टिकटों के गबन के आरोप में ही उसे सस्पेंड किया गया था। नोटिस का जवाब वह कानून के हिसाब से ही देंगे।

Tags

Next Story