हरियाणा रोडवेज के बेडे में 8 सौ नईं बसें शामिल होंगी

हरियाणा रोडवेज के बेडे में 8 सौ नईं बसें शामिल होंगी
X
राज्य के लोगों को बेहतर सुविधाएं औऱ सस्ती परिवहन व्यवस्था देने की कवायद में जुटे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसके लिए पूरी योजना पर अफसरों के साथ में विचार विमर्श कर लिया है। अगले एक साल में इन बसों को लाने की तैयारी है।

चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज के बेडे में 8 सौ नईं बसें शामिल होंगी। राज्य के लोगों को बेहतर सुविधाएं औऱ सस्ती परिवहन व्यवस्था देने की कवायद में जुटे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसके लिए पूरी योजना पर अफसरों के साथ में विचार विमर्श कर लिया है। अगले एक साल में इन बसों को लाने की तैयारी है। खास बात यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी इसकी लिए मंजूरी दे दी है।

बताया गया है कि आठ सौ बसों में चार सौ बसें, तो नए साल की शुरुआती महीनों में लेने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद में बाकी पचास फीसदी अर्थात चार सौ बसें साल के अंत में खरीद की योजना है। मंत्री का कहना है कि भले ही राज्य का परिवहन विभाग घाटे में चल रहा है, उसके बावजूद हम लोगों को सस्ती परिवन सेवा देने के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य के बसों के बेडे में ये बसें शामिल हो जाने के बाद में इनकी संख्या 43 सौ लगभग हो जाएंगी।

किसान आंदोलन में बसों के पहिये भी थमे

पहले कोविड-19 संक्रमण और कईं राज्यों में परिवहन व्यवस्था बंद होने के कारण पिछले आठ नौ माह से रोडवेज को कईं तरह की चुनौतियां झेलनी पड़ गई थीं। पड़ोसी राज्यों पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड, दिल्ली से इजाजत मिलने के बाद में हरियाणा रोडवेज की बसों का काम काफी हद तक पटरी पर आ गया था। लगभग दो हजार बसें सड़ोंक पर थी लेकिन अब किसान आंदोलन के कारण दिल्ली के मार्ग पर जाने वाली बसें प्रभावित हो रही हैं। कुल मिलाकर एक बार फिर से रोडवेज की बसों के संचालन पर विपरीत असर दिखने लगा है।

Tags

Next Story