हाइटेक होगा हरियाणा रोडवेज : खरीदी जाएंगी BS-6 बसें, दिल्ली में 6 माह तक ही जा सकेंगी बीएस-4 बसें

चंडीगढ़। प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की बीएस-4 बसों को एंट्री मिलने का रास्ता साफ हो गया। दिल्ली सरकार के एक अक्टूबर से बीएस-4 बसों पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों के बाद हरकत में आते हुए प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग ने बीएस-4 की जगह बीएस-6 बसें चलाने के लिए अप्रैल तक का वक्त देने की मांग की थी, जिसे दिल्ली सरकार ने स्वीकृति दे दी।
इसके साथ ही विभाग ने बीएस-6 बसों की खरीद प्रक्रिया को भी तेज करते हुए अप्रैल माह तक 800 इलेक्ट्रिक, 150 एसी, 125 मिनी व एक हजार सामान्य फुली बिल्डर बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अक्टूबर से दिल्ली में बीएस-4 बसों की एंट्री बैन होने के आदेशों से विभाग में हड़कंप मच गया था। हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब दिल्ली से मिली छह माह की मोहल्लत में अपने बेड़े का हाइटैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीधे रोड पर उतारी जाएगी सामान्य बसें
रोडवेज विभाग अप्रैल माह से पहले एक हजार फुली बिल्डर बसें खरीदेगा। जिन्हें कंपनी से खरीदने के बाद सीधे रोड पर उतारा जा सकेगा। इससे पहले विभााग कंपनी से बसों की चैसी खरीदकर गुरुग्राम के एचआआईटीसी में बॉडी बनाने के बाद उन्हें रोड पर उतारता था। इस बार विभाग ने साीधे रेडी टू रोड एक हजार बसें खरीदने का निर्णय लिया है, ताकि खरीदने के बाद उन्हें बिना किसी देरी के रोड पवर उतारा जा सके।
एनजीटी के आदेश
बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी के कड़े रूख को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अक्टूबर से बीएस-4 बसों की दिल्ली में एंट्री बैन करने के आदेश जारी किए थे। जिससे वाया पानीपत, रोहतक व रेवाड़ी होकर दिल्ली आवागमन करने वाली हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल की बीएस-4 बसों की एंट्री बैन हो गई थी।
अभी जारी रहेगा बीएस-4 का संचालन
बीएस-6 की व्यवस्था होने तक बीएस-4 बसों का संचालन जारी रखने के अनुरोध का मान लिया गया है। प्रदेश में बीएस-6 बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की चुकी है तथा जल्द ही रोडवेज बेड़े में बीएस-6 बसें शामिल कर ली जाएगी। - नवदीप सिंह विर्क, महानिदेशक, आयुक्त ट्रांसपोर्ट विभाग, हरियाणा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS