हरियाणा : अनुसूचित जाति की महिला को मंदिर में पूजा करने से राेका, मारपीट कर ग्रामीणों ने दी धमकी

हरियाणा : अनुसूचित जाति की महिला को मंदिर में पूजा करने से राेका, मारपीट कर ग्रामीणों ने दी धमकी
X
मामला करीब एक सप्ताह पुराना है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हरियाणा के हिसार जिले में तोशाम रोड स्थित एक गांव में मंदिर में घुसने पर अनुसूचित जाति वर्ग की महिला से मारपीट की गई और उसे दोबारा मंदिर में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामला करीब एक सप्ताह पुराना है। पुलिस ने इस मामले में महिला की शिकायत पर करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत विभन्नि धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से है। वह 12 दिसंबर की शाम को मन्दिर में पूजा करने के लिए गई थी। इस दौरान गैर अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कुछ ग्रामीण मंदिर में आए और अंदर से ताला लगा दिया। आरोप है कि उप ग्रामीणों ने उसे धमकाया और मारपीट करते हुए कहा कि आज के बाद मंदिर में प्रवेश किया तो ठीक नहीं होगा। महिला का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे धमकी दी कि अगर मामले के बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपितों ने उसे जातिसूचक गालियां दी और गले में पहनी हुई सोने की तबीजी भी छीन ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Next Story