BSEH : डीएड और डीएलएड का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां करेंं चेक

हरिभूमि न्यूज : .भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएड-डीएलएड प्रवेश-वर्ष 2015-17 (चतुर्थ सेमेस्टर), 2016-18, 2017-19, 2018-20 व प्रवेश वर्ष 2019-21 रि-अपीयर व विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट पर देख सकेंगे। ये परीक्षाएं 2 मार्च से 15 मार्च तक संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में करीब 9,889 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए थे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डीएड प्रवेश वर्ष 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर विशेष अवसर परीक्षा की पास प्रतिशतता 79.32 रही है। इस परीक्षा में कुल 324 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 257 उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2016 के प्रथम वर्ष विशेष अवसर परीक्षा की पास प्रतिशतता 79.77 रही है। इस परीक्षा में कुल 257 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 205 उत्तीर्ण हुए तथा द्वितीय वर्ष की पास प्रतिशतता 71.74 रही है। इस परीक्षा में कुल 821 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 589 उत्तीर्ण हुए हैं।
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2017 के प्रथम वर्ष विशेष अवसर परीक्षा की पास प्रतिशतता 83.80 रही है। इस परीक्षा में कुल 321 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 269 उत्तीर्ण हुए हैं तथा द्वितीय वर्ष की पास प्रतिशतता 76.95 रही है। इस परीक्षा में कुल 269 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 207 उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2018 के प्रथम वर्ष विशेष अवसर परीक्षा की पास प्रतिशतता 60.59 रही है। इस परीक्षा में कुल 883 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 535 उत्तीर्ण हुए हैं तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षा की पास प्रतिशतता 80.34 रही है। इस परीक्षा में कुल 2,116 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 1,700 उत्तीर्ण हुए हैं। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 के प्रथम वर्ष रि-अपीयर परीक्षा की पास प्रतिशतता 57.92 रही है। इस परीक्षा में कुल 4,898 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए, जिनमें 2,837 उत्तीर्ण हुए हैं।
रि-अपीयर और फेल रहे छात्र-अध्यापकों के लिए निर्देश
परीक्षा की संस्थावार परिणाम शीट्स संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी तथा परीक्षा में रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा जुलाई-2021 के लिए आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध पैनल के माध्यम से ऑनलाईन भरे जाएगे। डीएलएड (रि-अपीयर,फेल) के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है तथा एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर, फेल परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रूपये अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। उन्होंने आगे बताया कि आगामी परीक्षा जुलाई-2021 के लिए रि-अपीयर, फेल रहे छात्र-अध्यापकों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 100 रूपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 300 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित 30 अप्रैल से छह मई तथा 1000 रुपये प्रति परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क सहित सात मई से 13 मई निर्धारित की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS