Haryana Open School Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा सितम्बर-2022 में आयोजित करवाई गई सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। इस परीक्षा में 27242 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 17883 छात्र व 9359 छात्राएं शामिल हैं। ये परीक्षाएं प्रदेशभर में 44 केन्द्रों पर 29 सितम्बर से 17 अक्टूबर , 2022 तक संचालित हुई थी।
बोर्ड संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 8559 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3982 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 2733 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 5200 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2443 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 46.98 रही तथा 3359 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1539 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 45.82 रही।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 60.14 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5612 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3375 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 1771 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4030 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2375 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 58.93 रही तथा 1582 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1000 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 63.21 रही।
संयुक्त सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 53.17 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 7565 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4022 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 3543 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। इस परीक्षा में 4536 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2369 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 52.23 रही तथा 3029 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1653 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 54.57 रही।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) परीक्षा का परिणाम 43.06 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5506 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2371 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 3135 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आयी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4117 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1694 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 41.15 रही तथा 1389 प्रविष्ट छात्राओं मे से 677 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 48.74 रही। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी परीक्षा मार्च-2023 के लिए कम्पार्टमेंट, स्वयंपाठी, अतिरिक्त विषय, आंशिक एवं पूर्ण विषय अंक सुधार हेतु 850 रुपये बिना विलम्ब शुल्क ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विलम्ब शुल्क 100 रुपये के साथ पंजीकरण तिथि 02 से 06 दिसम्बर, 2022 रहेगी। इसी प्रकार 300 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 7 से 9 दिसम्बर, 2022 तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियां 10 से 12 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS