हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए

हरिभूमि न्यूज: भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षा 26 अक्तूबर, 2020 से आरम्भ हो रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 19 अक्तूबर, 2020 को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र के विवरणों में यदि कोई त्रुटि है, तो ऐसे परीक्षार्थी 24 अक्तूबर (शनिवार) एवं 25 अक्तूबर(रविवार), 2020 अवकाश वाले दिनों में प्रात: 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय में शुद्धि से सम्बन्धित मूल दस्तावेज व वांछित शुद्धि शुल्क सहित व्यक्तिगत तौर पर जमा करवाते हुए शुद्धि करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति उपरान्त फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धित त्रुटियां बोर्ड कार्यालय द्वारा ठीक नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी दिव्यांग/अशक्त हैै और परीक्षा के लिए लेखक लेना चाहते हैं, तो उन्हें परीक्षा से पूर्व उनके वांछित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने पर लेखक देने हेतु अनुमति-पत्र जारी किया जाएगा। बोर्ड के अनुमति-पत्र के बिना लेखक मान्य नहीं होगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS