Haryana Board भी 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम करेगा

Haryana Board भी 9वीं से 12वीं तक का सिलेबस कम करेगा
X
हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) भी 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के सिलेबस को भी कम करने के बाद में विद्यार्थियों को राहत देने का प्रयास है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने एक सप्ताह में शिक्षा बोर्ड से प्रस्ताव मांगा गया है।

सीबीएसई बोर्ड की तरह हरियाणा बोर्ड भी सिलेबस कम करेगा। शिक्षा मंत्री कंवर पाल(Education Minister Kanwar Pal) ने कहा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों का वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस कम होगा। उन्होंने कहा कोविड-19 महामारी के कारण यह फैसला लिया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा एक सप्ताह में शिक्षा बोर्ड से प्रस्ताव मांगा गया है। ऑनलाइन पढ़ाया गया सिलेबस भी नए सिलेबस में शामिल किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूल भी पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि पहली अप्रैल से ही ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत कराई जा रही है। वहीं एक दिन पहले ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम किया है।

Tags

Next Story