Haryana School: चुनाव के चलते इस दिन बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, यहां चेक करें अपने जिले का नाम

Haryana Schools Latest News: जिला परिषद (Zilla Parishad) और पंचायत समिति (Panchayat Samiti members) के सदस्यों के चुनाव के मद्देनजर हरियाणा के कई जिलों में स्कूल 30 अक्टूबर और 2 नवंबर, 2022 को बंद रहेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने इसकी जानकारी दी। डीपीआर हरियाणा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर कहा गया हैं।
"भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने वाले चुनाव के कारण इन जिलों में राज्य सरकार के कार्यालय (state government offices) और शैक्षणिक संस्थान (educational institutions) आदि जगहों पर सार्वजनिक अवकाश (public holiday) होगा।" इन तिथियों पर कई शैक्षणिक संस्थान, कार्यालय और कारखाने भी बंद रहेंगे ताकि इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी अपना वोट और वोटिंग अधिकार डाल सकें।
भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूहं, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए 30 अक्तूबर व 2 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर इन जिलों में राज्य सरकार के कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 28, 2022
इस जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
- Mahendragarh
- Nuh
- Panchkula
- Panipat
- Yamunanagar
- Bhiwani
- Jhajjar
- Jind
- Kaithal
राज्य सरकार ने आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव के कारण 3 से 6 नवंबर के बीच शैक्षणिक संस्थानों, सरकार, कार्यालयों और निगमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, "आदमपुर विधानसभा क्षेत्र (Adampur assembly constituency) के मतदाता शिक्षक, कर्मचारी को भी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act) 1951 की धारा 135-बी के तहत सवैतनिक अवकाश (paid leave) दिया जाएगा।"
हरियाणा सरकार ने हिसार जिले के #आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में #उपचुनाव के लिए 3 नवंबर, 2022 को होने वाले मतदान के मद्देनजर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश/स्पेशल कैजुअल लीव (पेड) अधिसूचित किया है।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 28, 2022
जिला परिषद और पंचायत समिति मतदान तिथियां
जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए मतदान 22 नवंबर को होगा। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव परिणाम 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
सरपंच मतदान तिथियां
25 नवंबर को सरपंच के लिए वोटिंग होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS