किसानों को सब्सिडी पर फसलों के बीज दे रहा हरियाणा बीज विकास निगम, ऐसे उठाएं फायदा

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
रबी फसल की बिजाई के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सब्सिडी पर किसानों को बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए महेंद्रगढ जिले में तीन स्थानों पर सेल प्वाइंट बनाए गए हैं, जिनमें नारनौल, महेंद्रगढ़ एवं कनीना शामिल हैं। इन सभी सेल प्वाइंटों पर किसान अपना आधार कार्ड लेकर बीज खरीदने पहुंच रहे हैं। हालांकि रबी का बीज बाजार में भी उपलब्ध है, लेकिन किसान हरियाणा बीज विकास निगम के बीज को तवज्जो दे रहे हैं।
मौसम साफ होने पर किसानों ने रबी फसलों की बिजाई शुरू कर दी है। शुरूआत में किसानों ने सरसों की बिजाई पर जोर दिया जा है। बाद में चना एवं गेहूं के साथ-साथ जौ की भी बिजाई की जाएगी। इसी के मद्देनजर आजकल हरियाणा बीज विकास निगम सब्सिडी पर किसानों को बीज उपलब्ध करवा रहा है।
दो किलो सरसों की थैली मिल रही 190 रुपये में
सरसों की दो किलोग्राम की एक थैली 190 रुपये के हिसाब से बेची जा रही है। इसी प्रकार चने का 16 किलोग्राम का एक बैग 800 रुपये में बेचा जा रहा है। गेहूं का 40 किलोग्राम का एक बैग 1070 रुपये में बेचा जा रहा है।
चने के बीज पर दी जा रही पांच हजार रुपये सब्सिडी
हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को रबी का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह सब्सिडी चने पर पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल तो सरसों पर चार हजार रुपये एवं गेहूं पर एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से सब्सिडी दी जा रही है। किसान आधार कार्ड दिखाकर यह सब्सिडी आसानी से हासिल कर सकते हैं।
यह वैरायटी हैं मौजूद
हरियाणा बीज विकास निगम के नारनौल कार्यालय में इस समय सरसों का आरएस-749 तथा आरएस-725 नामक बीज उपलब्ध है। इसी प्रकार गेहूं की एचडी-3086 वैरायटी मौजूद है। चने का सीजेएस-515 नामक बीज उपलब्ध है।
महेंद्रगढ जिले इन जगहों पर हैं सेल प्वाइंट
हरियाणा बीज विकास निगम ने जिला महेंद्रगढ़ में तीन जगहों पर सरकारी बीज के सेल प्वाइंट बनाए हुए हैं, जिनमें एक नारनौल के रेवाड़ी रोड पर सैनी बैंक्वेट हॉल के सामने स्थित है। कनीना में यह उन्हाणी मोड़ पर बना है, जबकि महेंद्रगढ़ की अनाज मंडी में स्थित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS