Haryana : सिरसा की धरती पर गरजे शाह, कांग्रेस पर किए जमकर प्रहार

- सधे अंदाज में क्षेत्रवाद, भ्रष्टाचार पर प्रहार, मोदी सरकार की गिनवाई उपलब्धियां
- कभी भावुक हुए, तो कभी आक्रामक, कांग्रेस के करप्शन पर बार-बार मंच से की चोट
- शाह ने पूछा, दिल्ली के दामाद को सभी जानते होंगे
Haryana : सिरसा की धरती से गौरवशाली भारत रैली के बहाने भाजपा के सियासी दिग्गज और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बहुत ही कम समय में जमकर कांग्रेस के करप्शन पर हमला बोला। साथ ही एक बार फिर पूर्व सीएम हुड्डा के शासनकाल में हुए क्षेत्रवाद, परिवारवाद पर हमला बोला। उन्होंने केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के वक्त में हुए घोटालों की लंबी फेहरिस्त की याद दिलाते हुए जनता से पूछ लिया कि दिल्ली के दामाद को जानते हो ना ..। इतना ही नहीं, गृह मंत्री शाह ने मंच से तीन-चार बार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लेकर हमला बोला। अपने संक्षिप्त भाषण में शाह ने श्रोताओं को बांधे रखा, कभी भावुक हुए, तो कभी 9 साल के मोदी सरकार के कामों की याद दिलाई व कहा कि अब पूरी दुनिया भारत की ओर देखती है।
शाह मंच से संक्षिप्त भाषण में जमकर दहाड़े औऱ कहा कि देश की रक्षा का मामला हो या फिर पाकिस्तान की हरकतों का, भारत ने हर बात का जवाब दिया है, क्योंकि यह मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। उन्होंने पूर्व पीएम सरदार मनमोहन सिंह को मौनी बाबा करार दिया और कहा कि हर घोटाले पर वे चुप रहे। भारत अब धारा 370 की बात हो या फिर अन्य कोई, हर वार का मुंह तोड़ जवाब देगा। उन्होंने सबसे पहले हरियाणा और पंजाब की धरती के लालों के परिवारों, उनकी मां को प्रणाम किया। यहां के खिलाड़ियों के योगदान को याद किया। साथ ही कहा कि मनोहर सरकार ने इन खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया है। प्रदेश के किसानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कांग्रेस के शासनकाल की याद भी दिलाई, साथ ही करप्शन पर प्रहार किया। कांग्रेस के दस साल के शासनकाल में कानून व्यवस्था, देश सुरक्षा चक्र सारा कुछ चरमरा गया था। पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि देश आज मोदी के हाथों में सुरक्षित है। इसका गौरव बढ़ाना ही नहीं बल्कि आसमान तक ऊंचा उठाने का काम देश के पीएम मोदी ने किया है।
उन्होंने कहा कि 9 साल में पूरी दूनिया भारत की ओऱ से देखती है। रसिया यूक्रेन के बीच में युद्ध हुआ, सभी चिंतित थे, स्टूडेंट फंसे हुए थे। यह मोदी का चमत्कार था कि दोनों देशों ने युद्ध बंद किया औऱ सारे विद्यार्थियों को वापस भेजा है। दुनियां में मोदी के शासन में देश के गरीबों को आशा दी है। उन्होंने इस दौरान गरीब कल्याण के लिए उठाए जा रहे कदमों की बात तो कही ही, साथ ही पूछ लिया कि कोई एक घोटाला भी बता दो। उन्होंने कोविड काल की याद दिलाई औऱ मंच से पूछ लिया कि कोविड का टीका सभी को लगा है, वो भी फ्री में, किसी से पच्चीस पैसे नहीं लिए। महामारी में पूरी दुनिया आश्चर्य चकित है कि 130 करोड़ को टीके कैसे लगा दिए। उन्होंने तंज कसते हुए राहुल गांधी को याद किया औऱ कहा कि राहुल बाबा ने कहा था कि कोविड का टीका तो मोदी का है, मत लगवाना औऱ एक दिन रात के अंधेरे में खुद ही लगवाकर आ गए। इस पर दर्शकों ने जमकर ठहाका लगाया।
मंच से पूर्व सीएम हुड्डा से पूछा सवाल, हुड्डा महाराज क्या दिया
सिरसा के मंच से केंद्रीय मंत्री ने बार-बार हमला बोला। साथ ही कहा कि एक वक्त में प्रदेश के अंदर क्षेत्रवाद हावी था, विकास के नाम पर सारा का सारा पैसा रोहतक में लगा दिया, बाकी प्रदेश के लोगों की बात नहीं सुनी। उन्होंने सिरसा से लेकर बाकी हरियाणा में किए जा रहे विकास के कामकाज भी गिनवा दिए। अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान किसानों को हर साल छह हजार देने, नल से जल पहुंचाने जैसी दर्जनों योजनाओं का उल्लेख करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा से पूछ लिया कि हुड्डा महाराज अपने वक्त के काम तो बता दो, किसानों के साथ में क्या किया ?
चौधरी देवीलाल को याद कर कहा कि मोदी ने उनके सपने पूरे किए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी देवीलाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए बहुत से सपने देखे थे, इनको पूरा करने का काम भी केंद्र की मोदी सरकार बहुत कुछ कर रही है।
यह भी पढ़ें - Tohana : ढाबे पर शराब बेचने को लेकर विवाद, मालिक को गोलियों से भूना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS