हरियाणा के लाल मेजर शमशेर सिंह लेह लद्दाख में शहीद, इसी महीने मिली थी प्रमोशन

रेवाड़ी। कोसली उपमंडल के गांव रतनथल का बेटे सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान शहीद हो गए हैं। 2 जनवरी की रात बंकर में सिगड़ी फटने से ब्लास्ट हो जाने पर शमशेर सिंह शहीद हो गए।जैसे ही ये दुखद खबर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम छा गया।
लेह लद्दाख में तैनात शमशेर सिंह चौहान तीन बहनों के अकेले भाई थे, इसी माह ही प्रमोशन होकर उनको सूबेदार मेजर रैंक मिला था। लगभग 41 वर्षीय शमशेर अपने पीछे 17 वर्षीय बड़े लड़के के अलावा दो पुत्रियों को पीछे छोड़ गए हैं। शुक्रवार को उनका पार्थिव शव पैतृक गांव में पहुंचेगा। शहीद का शव पहले सुबह 10 बजे गुरावड़ा पहुंचेगा वहीं से रत्नथल गांव व आसपास गांव के युवा मोटरसाइकिलों के जत्थों के साथ शमशेर सिंह के पार्थिव शव को रत्नथल गांव तक लेकर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS