Sonipat : गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे ने ठेकेदार से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी

Sonipat : गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे ने ठेकेदार से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
X
कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे ने गोहाना के एक ठेकेदार को व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे नहीं दिए तो कहा इतनी गोली मार देंगे की समझ नहीं आएगा।

हरिभूमि न्यूज, गोहाना: कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे ने गोहाना के एक ठेकेदार को व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। बाद में मैसेज करके धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो इतनी गोली मार देंगे समझ नहीं आएगा। ठेकेदार के पास जिन नंबर से वाट्सएप काल की गई उसमें 12 अंक हैं जबकि भारत में मोबाइल नंबर के अंक 10 होते हैं। ठेकेदार की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

गोहाना में हुकम चंद मंडी का रहने वाला सुमित कुमार जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारी करता है। उसके मोबाइल नंबर पर मंगलवार को व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ गैंग से बोल रहा है। इसके बाद उसने कहा कि एक करोड़ रुपये भिजवा दे। सुमित ने कहा कि वह गरीब है पैसे कहां से भिजवाऊं। इसके बाद उसने कहा कि वह उसके बारे में सब कुछ जानता है। इसके बाद फोन काट दिया। कुछ देर बाद गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्ग ने वाट्सएप से मैसेज भेजा जिसमें लिखा तैयार हो जा इतनी गोली मार देंगे समझ नहीं आएगा। हमारे बारे में पता कर लिया होगा। गुर्गे ने जिस मोबाइल नंबर से वाट्सएप काल की वह 12 अंक का है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि गुर्गे ने किसी दूसरे देश में बैठकर रंगदारी मांगी और धमकी दी। ठेकेदार की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी सतनारायण ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। काल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जाएगा। गौरतलब है कि गोल्डी बराड़ पंजाब का रहने वाला है और वह गैंग चलाता है। उस पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप लगता था। वह विदेश में बैठकर ही अपना गैंग चलाता है।


Tags

Next Story