हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे आरोप

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। खेल मंत्री पर एक जूनियर महिला कोच ने गंभीर आरोप लगाए थे। पूरे मामले में जहां महिला कोच की ओर से चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत देकर केस दर्ज करने और जांच की मांग की थी। संदीप सिंह का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है मैं नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
वहीं मामले में खेल मंत्री ने भी लिखित शिकायत सूबे के डीजीपी पीके अग्रवाल को की थी। डीजीपी पीके अग्रवाल ने पूरे मामले में वरिष्ठ आईपीएस अफसर व एडीजीपी ममता सिह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है। आईपीएस ममता सिंह और आईपीएस अफसर व पंचकूला डीसीपी समर प्रताप सिंह के अलावा एक अन्य एचसीपी अधिकारी राजकुमार कौशिक को इसमें शामिल किया है।
बता दे कि इस मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है, मंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जहां नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफे की मांग की थी। वहीं पूरे मामले में अभय चौटाला विधायक इनेलो, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सैलजा, किरण चौधरी, सुधा भारद्वाज सभी एक सुर में उच्चस्तरीय जांच कराने व इस्तीफे की मांग कर रहे थे इन नेताओं का तर्क था बिना इस्तीफा दिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है।
हरियाणा के गृह मंत्री से मिली महिला कोच
हरियाणा के खेल विभाग पंचकूला में जूनियर कोच युवती गृहमंत्री अनिल विज से अंबाला छावनी में उनके निजी आवास पर जाकर मुलाकात के दौरान कोच ने मंत्री को पूरा घटनाक्रम बताया साथ ही न्याय की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS