पलवल जिला परिषद के प्रधान व उप प्रधान का चुनाव निर्विरोध संपन्न

पलवल जिला परिषद के प्रधान व उप प्रधान का चुनाव निर्विरोध संपन्न
X
पलवल: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव कराने के लिए सदन की पहली बैठक अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

पलवल: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव कराने के लिए सदन की पहली बैठक अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला परिषद की पहली बैठक में एडीसी हितेश कुमार ने जिला परिषद के वार्ड नंबर-07 से निर्वाचित पार्षद आरती तंवर को प्रधान तथा वार्ड नंबर-17 से निर्वाचित पार्षद विरेंद्र सिंह को उप प्रधान घोषित किया। शुक्रवार को जिला परिषद के प्रधान व उप प्रधान पद का चयन किया गया है, जिसमें निर्धारित समय पर जिला परिषद के 20 पार्षद उपस्थित हुए। बैठक मेें प्रधान व उप प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें प्रधान व उप प्रधान पद के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ और निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के दौरान अन्य कोई दूसरा नामांकन दाखिल न होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप आए हुए नामांकन में से ही प्रधान व उप प्रधान पद पर आवेदक आरती तंवर व विरेंद्र सिंह को उक्त पदों के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। एडीसी ने नवनिर्वाचित प्रधान आरती तंवर व उप प्रधान विरेंद्र सिंह को उन्हें अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता व कर्तव्यनिष्ठïा से करने का आह्वïान करते हुए शुभकामनाएं दी।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीएसपी विजयपाल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags

Next Story