तमिलनाडू के अपहृत बिजनेसमैन को हरियाणा STF ने बचाया, दिल्ली पुलिस के साथ 13 घंटे चला रेस्कयू ऑपरेशन, 5 गिरफ्तार

तमिलनाडू के अपहृत बिजनेसमैन को हरियाणा STF ने बचाया, दिल्ली पुलिस के साथ 13 घंटे चला रेस्कयू ऑपरेशन, 5 गिरफ्तार
X
कॉटन का बिजनेस करने वाले पीड़ित की वेबसाइट पर फोन नंबर उपलब्ध हैं। वेबसाइट से नंबर लेने के बाद आरोपी उनसे करीब 20 दिन से संपर्क साधे हुए थे और बहाने से उन्हें हरियाणा बुलाया था। जैसे ही बिजनेसमैन अपने मुंशी के साथ वीरवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे वैसे ही आरोपियों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनका अपहरण कर लिया।

गुडग़ांव। हरियाणा में बिजनेस करने के बहाने बिजनेसमैन और उसके मुंशी का अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने काबू कर लिया है। एसटीएफ हरियाणा ने सूचना मिलने के बाद 13 घंटे तक दिल्ली पुलिस के साथ रेस्कयू ऑपरेशन चलाया और दिल्ली के श्याम नगर से उन्हें किडनैपरों के कब्जे से सकुशल छुड़ा लिया। पकड़े आरोपियों में पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद करीम, विकास नगर निवासी मोहम्मद चांद उर्फ सोनू, मोहम्मद आजाद व तमिलनाडू निवासी जिरवानी बाबू के रूप में हुई। इनमें से एक आरोपी कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है।

वेबसाइट से नंबर लेकर 20 दिन से चल रही बात

कॉटन का बिजनेस करने वाले पीड़ित की वेबसाइट पर फोन नंबर उपलब्ध हैं। वेबसाइट से नंबर लेने के बाद आरोपी उनसे करीब 20 दिन से संपर्क साधे हुए थे और बहाने से उन्हें हरियाणा बुलाया था। जैसे ही बिजनेसमैन अपने मुंशी के साथ वीरवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे वैसे ही आरोपियों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उनका अपहरण कर लिया। पूरा दिन उन्हें गाड़ी में घुमाने के बाद रात को दिल्ली के तिलक नगर थाना एरिया के अंतर्गत श्याम नगर में ले गए। यहां उनके हाथ पैर बांध दिए और पैर में बैट्री को यह कहकर बांध दिया कि यह बम है। यदि हिलने की कोशिश की तो यह फट जाएगा।

अपहरणकर्ताओं का विवरण

आसिफ हुसैन पुत्र बदर हुसैन निवासी अकरा कृष्णा नगर पुरवा पाल दक्षिण 24 परगना कोलकाता, पश्चिम बंगाल

के. जिरवानी बाबू पुत्र कृष्णन निवासी टी. कैम्प हत्शाल रोड उत्तम नगर नई दिल्ली

मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद अतिउरहमान निवासी विकास नगर नरहोल मटके वाली गली नई दिल्ली

मोहम्मद करीम पुत्र मोहम्मद वाहिद निवासी गांव बेला गुबा जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल

सोनू पुत्र मोहम्मद तेशम निवासी मकान नं. 9-ए, प्रेस एन्क्लेव विकास नगर नई दिल्ली 110059

पीड़ितों का विवरण

विल्वपति केएस आयु- 56 वर्ष, प्रबंध निदेशक ( श्री जयकृष्ण टेक्सटाइल्स डिंडीगुल तमिलनाडु) और विनोथ कुमार आयु- 28 वर्ष, लेखा प्रबंधक (श्री जयकृष्ण वस्त्र डिंडीगुल तमिलनाडु )

जिरवानी था मास्टर माइंड

मामले में जिरवानी बाबू ही मास्टर माइंड है। वह यहां दिल्ली के उत्तमनगर में रहता है। जिरवानी ने मदुरई की जयकृष्णा टेक्सटाइल्स के एमडी केएस विलवापथी से संपर्क कर कहा कि वह धागे का कारोबार करना चाहता है और उसे 50 टन माल खरीदना है। इसके बाद वह उसके साथ संपर्क में रहा और दिल्ली में सैंपल लाने को बोला। केएस विलवापथी अपने अकाउंट मैनेजर विनोद कुमार के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां उन्हें टैक्सी से रिसीव करने जिरवानी बाबू और मोहम्मद चांद पहुंचे। इधर-उधर, घुमाने के बाद दल्लिी के श्याम नगर में उन्हें बंधक बना लिया गया। यहां मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद करीम व मोहम्मद आजाद पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद कारोबारी के फोन से परिजनों को फोन कर पचास लाख रुपये मांगे गए। परिजनों को शक हुआ तो पुलिस को सूचित किया गया।

एसटीएफ ने गुडग़ांव टीम को सौंपी जिम्मेदारी

कारोबारी के किडनेप की सूचना पर एसटीएफ के प्रमुख आईजी सतीश बालन गुडग़ांव की टीम को जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद डीएसपी वरूण दहिया, एसआई संदीप कुमार व वरूण कुमार ने आपरेशन शुरु कर दिया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के सहयोग लिया गया। जिसके बाद सबसे पहले मोहम्मद आसिफ पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद टीम श्याम नगर पहुंची और कारोबारी व उसके कर्मी को मुक्त कराने के साथ अन्य चार आरोपितों को भी दबोच लिया गया।

एसटीएफ के प्रमुख आईजी का कहना

एसटीएफ के प्रमुख आईजी सतीश बालन ने कहा कि उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सूचना तमिलनाडू पुलिस से सूचना मिली थी। तमिलनाडू में ही अपहरण के संबंध में केस दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को एक्टिव करते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। चूंकि वह स्वयं तमिलनाडू से हैं और उनके कुछ परिचित तमिलनाडू में बिजनेस करते हैं। उनसे डीआईजी ने संपर्क किया तो पता लगा कि इन आरोपियों ने उन्हें भी बिजनेस का झांसा देकर वेस्ट बंगाल व अन्य राज्यों में बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद उन्होंने जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन का पता लगा लिया। वहीं दिल्ली पुलिस के साथ छापा मारकर किडनैप किए गए बिजनेसमैन और उसके अकाउंट मैनेजर को छुड़ा लिया। इसकी सूचना तमिलनाडू पुलिस को दे दी है। आरोपियों को तमिलनाडू पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story