Accident रोकने के लिए इजात की तकनीक : हरियाणा के छात्र ने बनाया ऐसा सेंसर, एक्सीडेंट होने से पहले ही रुक जाएगी कार

Accident रोकने के लिए इजात की तकनीक : हरियाणा के छात्र ने बनाया ऐसा सेंसर, एक्सीडेंट होने से पहले ही रुक जाएगी कार
X
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोनीपत में 11 से 14 मार्च तक चले नेशनल लेवल कार्यक्रम के तहत साइंस कॉन्क्लेव 2022 में यश कुमार ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में यश का मॉडल अपनी श्रेणी में राज्य भर में प्रथम स्थान के लिए चुना गया।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

सड़क दुर्घटनाओं (Road accidents) को रोकने के उद्देश्य से शहीद रमेश कुमार राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के विद्यार्थी यश ने एक ऐसा सेंसर (sensor) इस्तेमाल किया है, जिससे गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। विज्ञान के इस विद्यार्थी ने अपना मॉडल प्रस्तुत करके राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यार्थी की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहम प्रकाश राणा, प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, यश के शिक्षक धर्मवीर सिंह ने उसके प्रयास की सराहना करते बधाई दी। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोनीपत में 11 से 14 मार्च तक चले नेशनल लेवल कार्यक्रम के तहत साइंस कॉन्क्लेव 2022 में यश कुमार ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में यश का मॉडल अपनी श्रेणी में राज्य भर में प्रथम स्थान के लिए चुना गया। यश ने अपने प्रोजेक्ट का नाम एक्सीडेंट अवॉइडिंग सेल्फ ड्राईिवंग कार रखा है।

यश ने बताया कि यह कार एक माइक्रोन ट्रोलर पर काम करती है। जिसका नाम आरडीयूनो यूनओ है। यह मॉडल अल्ट्रासोनिक सेंसर के माध्यम से सामने वाली चीज को पांच फुट पहले से ही पता लगा लेती है। यश का कहना है कि इस सिस्टम को लागू करके हम सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। गाड़ी के बंपर पर लगाने से गाड़ी 5-7 फीट पहले ही दूसरी गाड़ी से टकराने से बच जाएगी। यह अपना रास्ता बदल देगी। सेंसर की दूरी मापने की ताकत को बढ़ाकर इसे आवश्यकता अनुसार भी प्रयोग मंे लाया जा सकता है।

यश ने बतााया कि उसने ड्रोन का रिमोट भी घर पर बनाया है जिसकी रेंज डेट किलोमीटर तक है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है । दोनों ही चीजों को एक ही समय पर अलग-अलग तरीके से नियंत्रण भी किया जा सकता है। यश 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल का विद्यार्थी है और वह सोलर ट्रैक्टर पर भी काम कर रहा है। उसका कहना है कि जो अंतरिक्ष में सोलर पैनल्स को खुद ब खुद सूर्य के सामने लगातार रखेगा जिससे ऊर्जा की मात्रा और बढ़ जाएगी। डीईओ बीपी राणा ने बुधवार को प्राचार्य जोगेंद्र, गाइड धर्मवीर सिंह व प्राध्यापक प्रवीण खुराना के साथ पहुंचे होनहार विद्यार्थी यश बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


डीईओ बीपी राणा के साथ मौजूद विद्यार्थी यश व शिक्षक।

Tags

Next Story