यूक्रेन से लौटे हरियाणा के छात्र ने बताए हालात : बार-बार बजते अलर्ट अलार्म, सिर पर 24 घंटे मंडरा रही मौत

यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे रेवाड़ी की अनाज मंडी निवासी डॉ. प्रदुमन मित्तल ने रूस-यूक्रेन विवाद के शुरूआती दिनोंं में वह स्वदेश लौट आया था। 13 फरवरी को जब वह स्वदेश लौटा तनाव तो था, परंतु स्थिति सामान्य जैसी ही थी। अब वहां हालात खराब हो चुके हैं। यूक्रेन में फंसे दोस्तों से फोन हर रोज दिन में कई बार बात होती है। फोन पर जब अपने दोस्तों की आपबीती सुनता हूं तो सिर चकराने लगता है। उनके दोस्त बताते हैं कि दिन में बार-बार अलर्ट अलार्म बजता है। जब भी अलार्म बजता है, तो उन्हें भागकर सुरक्षित ठिकानाें बंकरों में छुपना पड़ता है। कीव हवाई अड्डे पर रूस के नियंत्रण के सवाल पर कहा कि इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
दोस्तों से पत्ता चला है कि हवाई अड्डा फिलहाल यूक्रेन की सेना के कब्जे में हैं। जबकि कुछ लोग रूस के नियंत्रण में जाने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ पढ़ाई करने वालों में एक युवक व युवती रेवाड़ी के भी है। दूसरे शहरों में भी रेवाड़ी के छात्र-छात्राएं होने से इंकार नहीं किया जा सकता, परंतु उनसे मेरा संपर्क नहीं है। यूपी, बिहार, दिल्ली देश के अलग-अलग हिस्सो से पढ़ने वाले उसके कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिन्हें कल से अपने सिर पर 24 घंटे मौत का साया मंडरता दिखाई देता है। जैसे-जैसे स्थिति खराब हो रही है, स्वयं की घर वापसी के बाद मुझे अपने दोस्तों की चिंता सताती रहती है।
हरियाणा के 2000 विद्यार्थी फंसे
यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हरियाणा के लोग वहां अपने घर आने को लेकर बेहद परेशान हैं। यहां भी उनके परिजन चिंता में हैं। सूचना मिली है हरियाणा के दो हजार से भी ज्यादा लोग यूक्रेन मेें फंस हुए हैं। इनमें भारी मात्रा में छात्र भी शामिल हैं जो वहां एमबीबीएम की पढ़ाई करने गए थे। वहां उनके पास रुपये भी खत्म हाे चुके हैं। परिजनों ने बताया कि वहां ऑनलाइन बैंकिंग सेवा भी बाधित है, इसके चलते वे अपने बच्चों को ऑनलाइन भी रूपये नहीं भेज पा रहे।
वहीं हरियाणा के सीएम ने वहां फंसे हुए भारतीय राष्ट्रीयता के सभी नागरिकों से आग्रह किया वे शांत रहें और घबराहट व चिंता से दूर रहें। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार भारत के नागरिकों को देश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ( भारत सरकार) के साथ संपर्क में है और हर संभव सहयोग देने को तैयार है। हरियाणा के लगभग 2000 लोग वहां फंसे हुए हैं। राज्य सरकार उनको वापस लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया गया है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए कंट्रोल स्थापित किया है और 9212314595 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय सहायता के लिए मुझसे कर संपर्क कर सकते हैं। दुष्यंत ने फेसबुक, ट्विटर एकाउंट व व्हाट्सएप नंबर पर भी जारी किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS