HTET 2022 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 30 सितम्बर तक करें ऑनलाइन अप्लाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो.डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility test) के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2022 कर दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा वर्ष-2017 में पास की है उनके प्रमाण-पत्र की वैधता वर्ष-2024 तक रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सेकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर, 2022 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए अभी तक (आज 28 सितम्बर प्रात: 11:00 बजे तक) कुल 259207 अभियार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा चुका है, जिसमें लेवल-1 पी.आर.टी. के 50929, लेवल-2 टीजीटी के 124431 तथा लेवल-3 पीजीटी के 83847 अभ्यर्थी शामिल हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 01 अक्तूबर से 03 अक्तूबर, 2022 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण (Physically Challenged) व गृह राज्य विकल्प में कोई परिवर्तन/सुधार/शुद्धि की अनुमति नहीं होगी। फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना-निर्देशिका (Information Bulletin) को भली-भांति समझकर/पढ़कर आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नम्बर 9717894424, 9810285068, 9289528561 व 9289517562 एवं ई-मेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS