हरियाणा में रिश्वतखोरों पर बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी गिरफ्तार

हरियाणा में रिश्वतखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पहले मामले में सेंट्रल जीएसटी का इंस्पेक्टर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेता हुआ विजीलेंस टीम ने गिरफ्तार किया। दूसरे मामले में स्टेट विजिलेंस ब्यूरो टीम ने,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग केे इंस्पेक्टर को बिचोलिए के साथ बीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों काबू किया। तीसरे मामले में विजिलेंस ने नसीबपुर जेल के जेल वार्डर को एक लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
पांच हजार की रिश्वत लेता जीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सोनीपत। सेंट्रल जीएसटी का इंस्पेक्टर पीयूस कुमार पांच हजार रुपये की रिश्वत लेता हुआ विजीलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह एक कारोबारी से जीएसटी नंबर की वेरीफिकेशन के बदले में पांच हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। कारोबारी की शिकायत पर विजीलेंस टीम ने पहले ही घेराबंदी कर ली थी। आरोपित को रिश्वत के रुपये लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से विशेष नंबरों के वह नोट बरामद कर लिए गए, जोकि विजीलेंस टीम ने कारोबारी को दिए थे।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के हत्थे चढ़े घूसखोर इंस्पेक्टर व बिचोलिया।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर बिचोलिए के साथ किया काबू
अंबाला। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोरी के आरोप में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विनोद दुबे व बिचोलिए को बीस हजार रुपये की रश्वित लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। अब जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला रहा है कि यहां के चटोरे व द न्यू ताज रेस्टोरेंट की आड़ में घूसखोरी का धंधा चल रहा था। देर रात ही जांच टीम ने दि न्यू ताज होटल पर विजिलेंस टीम ने रेड कर घूसखोरी के इस धंधे का भंडाफोड़ किया था। बताया जा रहा है कि यह होटल विनोद दुबे का ही है।
विजिलेंस की गिरफ्त में जेल वार्डर।
जेल वार्डर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार
नारनौल। विजिलेंस ने नसीबपुर जेल के जेल वार्डर को एक लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जेल वार्डर को यह रुपये जेल में उम्रकैद के सजायफ्ता कैदी को परेशान नहीं करने की एवज में दिए गए थे, लेकिन विजिलेंस के हाथों धरा गया और अब खुद को सलाखों के पीछे रहना होगा। जानकारी मुताबिक 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला को पुलिस पर फायरिंग करके उसके साथी छुड़ा ले गए थे। उसी मामले में सात आरोपितों एक आरोपित संदीप उर्फ सिंधिया वासी साधा की ढाणी थाना नांगल चौधरी भी शामिल था।
कोर्ट इस केस में संदीप को उम्रकैद की सजा सुना चुकी है औ वह जिला जेल नसीबपुर में बंद था। संदीप ने फोन पर अपने भाई हंसराज को बताया कि उसे जेल में परेशान किया जा रहा है। इसलिए वह एक लाख रुपये का इंतजाम करके दे। हंसराज गुरुवार को यही एक लाख रुपये लेकर नसीबपुर जेल गया तथा जेल वार्डर राजन को दे दिए। तभी विजिलेंस ने राजन को वहीं रुपयों समेत धर-दबोच लिया। आरोपित राजन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपित जेल वार्डर गजेसिंह से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस इंस्पेक्टर अजीत सिंह मुताबिक गजेसिंह ने ही संदीप की बात फोन पर हंसराज ने बता कराई थी औ यह रुपये उसे ही देने थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS