हरियाणा का टीटीई 210 ग्राम अफीम के साथ मध्य प्रदेश में गिरफ्तार

हरियाणा का टीटीई 210 ग्राम अफीम के साथ मध्य प्रदेश में गिरफ्तार
X
आरोपी संदीप झज्जर का मूल निवासी है और कुश्ती का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। थाना प्रभारी के अनुसार वह रतलाम रेल मंडल में टीटीई के पद पर कार्यरत है।

रेलवे पुलिस ( Railway Police ) ने मध्य प्रदेश में पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ( Ratlam Railway Division ) में पदस्थ 35 वर्षीय टीटीई एवं उसके साथी को 210 ग्राम अफीम के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में झज्जर का निवासी टीटीई संदीप और योगेश बड़वाल की स्टेशन पर तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम बरामद हुई। योगेश से अफीम खरीदकर संदीप हरियाणा और अन्य राज्यों में लाता था। दोनों आरोपितों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम ( एनडीपीएस एक्ट ) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

2 दिन के रिमांड पर

दोनों आरोपितों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। सिसोदिया ने बताया कि संदीप झज्जर का मूल निवासी है और कुश्ती का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। थाना प्रभारी के अनुसार वह रतलाम रेल मंडल में टीटीई के पद पर कार्यरत है।

Tags

Next Story