Haryana : नए डीजीपी की ताजपोशी के लिए पैनल भेजा गया यूपीएससी, सीएमओ की लग चुकी मुहर

Haryana :  नए डीजीपी की ताजपोशी के लिए पैनल भेजा गया यूपीएससी, सीएमओ की लग चुकी मुहर
X
  • अब 8 के स्थान पर 10 आईपीएस अफसरों के नाम भेजे गए
  • 4 डीजी रेंक के अफसरों के नामों को किया गया शामिल

योगेंद्र शर्मा : नए पुलिस प्रमुख की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। सीएमओ की मुहर लगने के साथ ही नामों का पैनल यूपीएसएसी ( संघ लोकसेवा आयोग) को भेजा गया है। सीएमओ की मुहर लगने के साथ ही इसे भेजने की तैयारी थी। अहम बात यह है कि आठ के स्थान पर इस सूची में दस नामों को शामिल किया गया है।

यहां पर बता दें कि संघ लोक सेवा आय़ोग (यूपीएससी) को भेजे जाने वाले दस नामों पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की मुहर लगने के बाद सीएम आफिस की मुहर लगनी बाकी थी। अब सीएम के यहां से हरिझंडी हो जाने के साथ ही नामों वाली सूची औऱ फाइल को दिल्ली यूपीएससी को भेज दिया गया है। पहले इस सूची में आठ नाम थे, लेकिन इसमें दो नाम और जोड़कर इन्हें दस कर दिया गया हैं। वरिष्ठता क्रम में बात करें, तो इस सूची में पांच नाम डीजी रेंक के अफसरों के जाने निश्चित थे। इसमें एक मनोज यादव, सबसे वरिष्ठ आईपीएस है। मनोज यादव बतौर डीजीपी हरियाणा में सेवाएं दे चुके हैं। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने अनिच्छा जाहिर कर दी है। वैसे, भी यादव की तत्कालीन बतौर हरियाणा डीजी नियुक्ति के दौरान गृहमंत्री अनिल विज ने कामकाज को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की थी, विधिवत लिखित में भेजकर अक्षम डीजीपी तक लिख दिया था। अब सूची में चार नाम डीजी रेंक के अफसरों के पैनल में शामिल हैं। जबकि तीन दशक की नौकरी पूरी करने वाले छह एडीजीपी रैंक के अफसरों के नाम शामिल होने के कारण सूची में दस नाम हो गए है।

गृहमंत्री अनिल विज ने दस नामों की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने सीएम आफिस भेजा था, वहां से आने के बाद इसे अब दिल्ली भेज दिया गया है। उन्होंने मनोज यादव द्वारा अनिच्छा जाहिर करने की पुष्टि भी की है। नए डीजीपी की ताजपोशी की बात करें, तो वरिष्ठता क्रम के हिसाब से एमडी पुलिस हाउसिंग डाॅ. आरसी मिश्रा, डीजी जेल 1989 बैच अकिल मोहम्मद, तीसरे मजबूत दावेदार 1990 के एसीबी प्रमुख शत्रुजीत कपूर औऱ देशराज सिंह के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 1991 बैच के एडीजीपी आलोक राय और एसके जैन, 1992 बैच एडीजीपी ओपी सिंह, अजय सिंघल, 1993 बैच के आलोक मित्तल सीआईडी चीफ व एएस चावला के नाम शामिल किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार भी पैनल वक्त पर तैयार नहीं होने के कारण जून के अंत में रिटायर होने जा रहे पीके अग्रवाल को सरकार की ओर से दो माह का अभयदान (सेवा विस्तार) मिल गया है। अब वे जून तक नहीं बल्कि अगस्त में पदमुक्त होंगे। नए नामों की सूची तैयार होकर केंद्र भेजे जाने के साथ ही प्रक्रिया तेज होने के संकेत मिलने लगे हैं। यहां से तीन नामों का चयन कर वापस भेजा जाएगा। यह भी तय है कि चार डीजी रेंक के अफसरों में से ही किसी एक का नाम चयन होगा। इन चार में ही किसी एक को राज्य सरकार बतौर डीजीपी लगा सकती है। डीजी रैंक के अधिकारियों में मोहम्मद अकील, डाॅ. आरसी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह ही हैं।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : बनसंतूर हाथी पुनर्वास केंद्र में 60 वर्षीय हथनी मोती की अचानक हुई मौत

Tags

Next Story