Haryana : हरियाणा विधानसभा में विभिन्न समितियों का किया गठन

Haryana : हरियाणा विधानसभा में विभिन्न समितियों का किया गठन
X
हरियाणा विधानसभा में विभिन्न समितियों का गठन किया है। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए याचिका समिति का चेयरपर्सन विधायक घनश्याम दास अरोड़ा (Ghanshyam Das Arora) को नामित किया गया है।

Haryana : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने हरियाणा विधानसभा में विभिन्न समितियों का गठन किया है। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए याचिका समिति का चेयरपर्सन विधायक घनश्याम दास अरोड़ा (Ghanshyam Das Arora) को नामित किया गया है, जबकि सदस्यों में विधायक जगबीर सिंह मलिक , गीता भुक्कल, शकुंतला खटक, लीला राम, लक्षमण सिंह यादव, संजय सिंह, राम निवास तथा सोमबीर सांगवान शामिल किए गए।

विधानसभा में गठित की गई समितियों में लोक लेखा समिति में विधायक वरुण चौधरी को चेयरपर्सन तथा सदयों में विधायक सीमा त्रिखा, राम कुमार कश्यप, नरेंद्र गुप्ता, भव्य बिश्नोई, अमित सिहाग, सुरेंद्र पंवार, जोगी राम सिहाग व रणधीर सिंह गोलन शामिल हैं। विधानसभा की नियम समिति में विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पदेन चेयरपर्सन तथा सदस्यों में विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda), किरण चौधरी, गीता भुक्कल, घनश्याम दास अरोड़ा, डॉ. अभय सिंह यादव, नैना सिंह चौटाला व सुधीर कुमार सिंगला शामिल हैं।

इसी प्रकार अधीनस्थ विधान समिति में विधायक ईश्वर सिंह को सभापति तथा सदस्यों में विधायक जगबीर सिंह मलिक, अभय सिंह चौटाला, जयबीर सिंह, डॉ. अभय सिंह यादव, बिशम्बर सिंह, अमित सिहाग, इंदुराज व हरियाणा के महाधिवक्ता और विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें -Kaithal : सोसाइटी बनाकर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर पैसे हड़पने के मामले में आरोपी काबू



Tags

Next Story