हरियाणा विजिलेंस ने यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हरियाणा विजिलेंस ने यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
X
लड़की भगाने के मामले में आरोपी युवक के परिवार वालों को सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह एनकाउंटर का डर दिखाकर जमानत कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

फरीदाबाद। यूपी हापुड़ के जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना बाबूगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की फरीदाबाद टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लड़की भगाने के मामले में आरोपी युवक के परिवार वालों को सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह एनकाउंटर का डर दिखाकर जमानत कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। आरोपी युवक ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बुढ़ैना गांव निवासी है। उसके भाई की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई की। सब इंस्पेक्टर जैसे ही रिश्वत के रुपये लेने युवक की डेयरी पर आया, विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

ग्रेटर फरीदाबाद के गांव बुढ़ैना निवासी आदेश भड़ाना और उसके छोटे भाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में लडक़ी भगाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में आदेश करीब एक महीने तक जेल में बंद रहा था। अब उसका भाई जेल में बंद था। आरोप है कि वहां थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह आदेश और उसके सारे परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था। वह घर में कुर्की करने के साथ ही उसके छोटे भाई का एनकाउंटर करने की भी धमकी देता था। अब तक वह इन लोगों से एक लाख रुपये ले चुका था और रुपये की मांग कर रहा था।

उसने धमकी दे रखी थी कि अगर और रुपये नहीं दिए तो उसके भाई की जमानत नहीं होने देगा। उसका एनकाउंटर कर देगा। आदेश के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने सब इंस्पेक्टर को रुपये लेने के लिए सेक्टर-81 में अपनी दूध की डेयरी पर बुला लिया और विजिलेंस को सूचना दे दी। विजिलेंस ने दूध की डेयरी के आस-पास जाल बिछा दिया। जैसे ही सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह डेयरी पर आया और उसने रुपये पकड़े आदेश ने विजिलेंस टीम को ईशारा कर दिया। विजिलेंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत के रुपये बरामद हो गए। नोटों पर विजिलेंस ने पाउडर लगाया हुआ था। यह पाउडर भी इंस्पेक्टर के हाथों में लग गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

Tags

Next Story