Haryana Weather Update :सीजन में पहली बार तापमान 41 पर, अप्रैल में मई जैसी गर्मी का अहसास, जानें मौसम का हाल

Haryana Weather Update :सीजन में पहली बार तापमान 41 पर, अप्रैल में मई जैसी गर्मी का अहसास, जानें मौसम का हाल
X
उधर, इसी सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे है, जिस कारण 19 अप्रैल के बाद तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। प्रदेश में मौसम प्रणाली प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन धीरे-धीरे पश्चिम राजस्थान व गुजरात के नजदीक पहुंच रहा है।

Weather Update : अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में फरवरी जैसा अहसास करा चुका मौसम अपना मिजाज बदल चुका है। अब अप्रैल माह के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से पहले ही मई जैसी गर्मी का अहसास शुरू हो गया है। शनिवार को इस सीजन में तापमान पहली बार 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने के कारण सामान्य जनजीवन पर असर होना शुरू हो गया है। वहीं शनिवार का दिन इस सीजन में सबसे गर्म दिन व रात माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

उधर, इसी सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे है, जिस कारण 19 अप्रैल के बाद तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। प्रदेश में मौसम प्रणाली प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन धीरे-धीरे पश्चिम राजस्थान व गुजरात के नजदीक पहुंच रहा है। पश्चिमी मरूस्थलीय गर्म हवाओं के प्रभाव से नमी की मात्रा कम हो रही है, जिस कारण गर्मी अपने पैर पसारने लगी है। धीरे-धीरे क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है, जिससे आमजन के पसीने छूट रहे हैं। बताया गया है कि अगले तीन दिन तक तापमान और बढ़ेगा। रविवार को 41 को भी डिग्री रहने की भविष्यवाणी की गई है।

हालांकि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक मौसम खुश्क रहने की संभावना जताई है। 16 व 17 को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बीच-बीच में हलके बादल व सतही हवाएं चल सकती हैं, परन्तु 18 अप्रैल रात्रि को एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 व 20 अप्रैल को हवाएं चलने के साथ-साथ गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी व हल्की बरसात हो सकती है। इसके चलते 19 अप्रैल के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी।

Tags

Next Story