जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा हरियाणा, बनाया जाएगा 6 लेन का एक्सप्रेस वे, UP को भी फायदा

अब हरियाणा एशिया केे सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Jewar International Airport ) से भी जुड़ जाएगा। एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ( Delhi Mumbai Expressway) से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए हरियाणा के बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे हरियाणा के फरीदाबाद और यूपी के गौतमबुद्ध नगर से होकर जाएगा।
इस हाइवे को बनाने के लिए हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेश (Hariyana and Uttar Pradesh Govt) दोनों सरकारें राजी हो गई थी। दोनों सरकारों ने अपने-अपने हिस्से की जमीन का अधिग्रहण किया। इसका निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( NHAI ) करेगा, इसके लिए Nhai ने एपको इंफ्राटेक कंपनी को जिम्मेदारी भी सौंप दी है, जो दो साल में इस हाइवे को पूरा करेगी। इस 31 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में है बाकी सात किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमा में है। इसकी चौड़ाई छह लेन की होगी जिसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकेगा। यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट को इस एक्सप्रेस से जोड़ने की योजना बनाई थी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा जेवर एयरपोर्ट
यह नया एक्सप्रेस वे दिल्ली फरीदाबाद डीएनडी फ्लाई वे से शुरू हाेकर जेवर के पास यमुना एक्सप्रेस वे को पार करके नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। अगले दो साल में यह एक्सप्रेस वे जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ देगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे करीब 1250 किलोमीटर लंबा होगा। इसका निर्माण एनएचएआई कर रहा है। एनएचएआई इस एक्सप्रेस वे को आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से जोड़ने के लिए 7 चरणों में सड़क का निर्माण कर रहा है। इसका कुछ हिस्सा एलिवेटेड भी है। इसकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर है।
एक्सप्रेस वे से दोनों राज्यों के ये गांव जुड़ेंगे
इस 31 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा के फरीदाबाद में है जबकि बाकी सात किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमा में है। यह हाईवे फरीदाबाद के झुप्पा, फलैदा खादर, बाहपुर कलां, छांयसा, मोहियापुर, मोहना, हीरापुर, मेहमदपुर, नरहावाली, पन्हेरा खुर्द, फफूंडा, बाहभलपुर, सोताई, चनावली, शाहूपुरा और यूपी के गौतमबुद्ध नगर के दयानतपुर, बल्लभनगर, करौली बांगर, फलैदा बांगर और अमरपुर गांवों से होकर गुजरेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS