हरियाणा को जल्द मिलेंगे नए डीजीपी, सात नामों का पैनल तैयार

हरियाणा को जल्द मिलेंगे नए डीजीपी, सात नामों का पैनल तैयार
X
राज्य के गृह विभाग की ओर से तीन दशक की सर्विस पूर्ण करने वाले आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता क्रम में सूची तैयार करने के साथ ही बाकी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई हैं।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

आखिरकार हरियाणा में नए पुलिस प्रमुख की ताजपोशी की प्रक्रिया तेजी पकड़ गई है, राज्य के गृह विभाग की ओर से तीन दशक की सर्विस पूर्ण करने वाले आईपीएस अफसरों की वरिष्ठता क्रम में सूची तैयार करने के साथ ही बाकी औपचारिकता पूर्ण कर ली गई हैं। जल्द ही सात नामों का यह पैनल भेज दिए जाने का काम तैयार है। राज्य में बतौर पुलिस प्रमुख कमान संभालने की इच्छा रखने वाले कईं वरिष्ठ अफसर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से मुलाकातों के साथ ही केंद्र में भी लाबिंग करने में जुटे हुए हैं।

बहरहाल, राज्य में नए डीजीपी के लिए उन नामों को भेजा जाएगा जिनकी तीन दशक की सर्विस पूरी हो गई है। इन अफसरों में पीके अग्रवाल, डाक्टर आरसी मिश्रा, देशराज सिंह, अकील मोहम्मद, शत्रुजीत कपूर, एसके जैन, आलोक राय के नाम शामिल हैं। राज्य के गृह विभाग की ओर से इन तमाम नामों को लेकर तकनीकी तौर पर भी सर्विस फाइल संबंधी तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। राज्य गृह विभाग ने इस दिशा में सारी तैयार करने के साथ ही इसे केंद्र को भेजने का होमवर्क कंपलीट कर डाला है।

तीन नामों को भेजा जाएगा वापस, राज्य सरकार के पाले में रहेगी गेंद

नामों के पैनल में तीन नाम वापस भेजे जाएंगे, जिनमें से एक को तरजीह देने की राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर निर्भर रहेगा। बहरहाल, शनिवार को एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल दिल्ली जा रहे हैं, जहां पर उनकी मुलाकात एक बार फिर से केंद्रीय नेताओं के साथ में होनी तय है। इस दौरान नए डीजीपी की ताजपोशी को लेकर भी वे चिंतन मंथन कर अपनी बात केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख सकते और वहां पर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अभी यादव ही रहेंगे डीजीपी

बहरहाल, हरियाणा प्रदेश को नया पुलिस प्रमुख मिलने तक प्रदेश पुलिस की कमान मनोज यादव के पास ही रहेगी। गृह मंत्री विज और सीएम भी इस संबंध में साफ कर चुके हैं कि नया नाम आने तक कोई कार्य वाहक नहीं बल्कि वर्तमान पुलिस प्रमुख के पास ही कमान रहेगी। विज काफी पहले से ही नामों का नया पैनल भेजने के लिए लिख चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को भी कहा कि पैनल तैयार करने को लेकर पहले ही कहा जा चुका है। इस संबंध में अधिकारी काम पूरा कर चुके हैं, प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। यहां पर यह भी बता दें कि बीते सप्ताह राज्य डीजीपी मनोज यादव भी टि्वीट कर और एसीएस होम राजीव अरोड़ा के माध्यम से एक पत्र भेजकर उन्हें रिलीव किए जाने के लिए अर्जी दे चुके हैं। गृहमंत्री ने उनकी अर्जी को मान लिया और नए डीजीपी की नियुक्ति होने तक वर्तमान को ही जिम्मेदारी संभाले रखने का निर्देश भी दिया है।

मनोज यादव ने लिखा था पत्र

प्रदेश के पुलिस प्रमुख मनोज यादव ने सरकार के गृह विभाग को एसीएस राजीव अरोड़ा के माध्यम से पत्र भेजकर उन्होंने वापस केंद्र आईबी में जाने की इच्छा बीती 22 जून को जाहिर की थी। उन्होंने अपने करियर चिंताओं और पारिवारिक जरूरतों का हवाला देकर खुफिया ब्यूरो (आईबी) में वापस जाने के लिए राज्य सरकार से पदमुक्त करने का आग्रह भी पत्र में किया है। आईपीएस के 1988 बैच के अधिकारी यादव के इस पत्र के मिल जाने के बाद में विज ने शुक्रवार को प्रक्रिया तेज किए जाने के लिए लिख दिया है। यहां पर यह भी बता दें कि यादव वर्ष 2019 में दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो से प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा आए थे।

Tags

Next Story