Sonipat : सास को पीटने के मामले को अब हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी को पत्र लिखा

Sonipat : सास को पीटने के मामले को अब हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी को पत्र लिखा
X
पत्र में हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए लिखा कि आरोपित एएनएम के खिलाफ भारतीय कानून दंड संहिता के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और हेल्थ डिपार्टमेंट इस मामले में संज्ञान लेते हुए एएनएम को सस्पेंड करें और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाए।

हरिभूिम न्यूज : सोनीपत

सोनीपत के सेक्टर-23 में एक एएनएम द्वारा अपनी बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटने का मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सोनीपत पुलिस अभी तक एएनएम और उसकी मां को गिरफ्तार करने में असफल नजर आ रही है, वहीं अब हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए सोनीपत एसपी को एक पत्र भी लिखा है।

पत्र में हरियाणा महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए लिखा कि आरोपित एएनएम के खिलाफ भारतीय कानून दंड संहिता के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और हेल्थ डिपार्टमेंट इस मामले में संज्ञान लेते हुए एएनएम को सस्पेंड करें और उसके खिलाफ विभागीय जांच की जाए वहीं बुजुर्ग महिला की काउंसलिंग और हेल्थ चेक अप करवाया जाए।

शनिवार को सोनीपत में एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया जिसे देखकर बहू और सास के रिश्ते से सभी का विश्वास उठने लग गया होगा जहां पर घर की सफाई ना करने पर एक बहू ने अपनी 82 साल की बुजुर्ग सास को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो गया, वीडियो विश्वास के पोते पोतियो ने ही बनाया था, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सोनीपत पुलिस अभी तक आरोपी महिला और उसकी मां को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन सोनीपत पुलिस दावा कर रही है कि महिला को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके लिए 2 टीमों का गठन किया गया है।


Tags

Next Story