Haryana Women कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा बोली, अभी स्कूल खोलना गलत, इस पर पुर्नविचार करें सरकार

Haryana Women कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा बोली, अभी स्कूल खोलना गलत, इस पर पुर्नविचार करें सरकार
X
हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि स्कूल (school) में बच्चे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझ पाएंगे और न ही उसका पालन।

पंचकूला। हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज (Sudha Bhardwaj) का कहना है कि राज्य सरकार को अपने स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि यह उचित समय नहीं है कि बच्चों को स्कूलों में बुलाया जाए ।

उन्होंने कहा कि जब हरियाणा सरकार स्वयं विधानसभा (Assembly) का सत्र बुलाने से डर रही है तो फिर मासूम बच्चों को कोरोना जैसी इस भयंकर बीमारी के दौर में बच्चों को जानबूझकर मुसीबत में डालने की क्या सूझ रही है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार निजी स्कूलों के दबाव में आकर कर रही है जो कि किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता

सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री का कहना है की सरकार जल्द स्कूल खोलने बारे विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को इस बारे मे गंभीरता से सोचना चाहिए कि जब सरकार विधानसभा का सत्र नहीं लगा रहा है तो क्या ऐसे में स्कूल खोलना उचित होगा जबकि आज देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13 लाख पार कर गया है।

उन्होंने कहा कि रोजाना प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में जिस तरह से वृद्धि हुई है, जो कि बहुत ही गभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में स्कूल में मासूम बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे और कौन लेगा इनकी ज़िम्मेवारी। उन्होंने पूछा कि क्या छोटे-छोटे बच्चों के लिए छह घंटे मास्क लगाना संभव है ? क्या बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग को समझ पाएंगे।


Tags

Next Story