हरियाणा की पहलवान सोनम और अंशु को ओलंपिक का टिकट

जींद/सोनीपत।
प्रदेश की दो बेटियों ने कुश्ती में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। सोनीपत की सोनम मलिक और जींद की अंशु मलिक ने कजाकिस्तान में दम दिखाया और एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में पहुंच गई। वहीं सोनम मलिक को ओलंपिक टिकट से पहलवान साक्षी मलिक को बड़ा झटका लगा है। सोनम ने साक्षी को हराकर कोटा हासिल किया।। अंशु 57 किलो और सोनम 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। अंशु मलिक 57 किलो और सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं, वहीं अंशु मलिक जींद के गांव निडाना की निवासी हैं।
खेल मंत्री और सीएम ने दी
खेलमंत्री किरण रिजीजू और सीएम मनोहर लाल ने दोनों महिला पहलवानों को बधाई दी है।19 वर्षीय अंशु मलिक ने ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में तीन पहलवानों को मात दी थी।
हरियाणा की प्रतिभावान बेटियों, युवा पहलवान अंशू मलिक तथा सोनम मलिक को टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने पर बहुत-बहुत बधाई।
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 10, 2021
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप दोनों इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश-प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करेंगी। pic.twitter.com/CUiQcUbqE9
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS