हरियाणा की पहलवान सोनम और अंशु को ओलंपिक का टिकट

हरियाणा की पहलवान सोनम और अंशु को ओलंपिक का टिकट
X
अंशु मलिक 57 किलो और सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं, वहीं अंशु मलिक जींद के गांव निडाना की निवासी हैं।

जींद/सोनीपत।

प्रदेश की दो बेटियों ने कुश्ती में टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। सोनीपत की सोनम मलिक और जींद की अंशु मलिक ने कजाकिस्तान में दम दिखाया और एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में पहुंच गई। वहीं सोनम मलिक को ओलंपिक टिकट से पहलवान साक्षी मलिक को बड़ा झटका लगा है। सोनम ने साक्षी को हराकर कोटा हासिल किया।। अंशु 57 किलो और सोनम 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। अंशु मलिक 57 किलो और सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं, वहीं अंशु मलिक जींद के गांव निडाना की निवासी हैं।

खेल मंत्री और सीएम ने दी

खेलमंत्री किरण रिजीजू और सीएम मनोहर लाल ने दोनों महिला पहलवानों को बधाई दी है।19 वर्षीय अंशु मलिक ने ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में तीन पहलवानों को मात दी थी।


Tags

Next Story