हरियाणा योग आयोग ने रखा 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य

हरियाणा योग आयोग ने रखा 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य
X
हरियाणा सरकार की प्रेरणा एवं निर्देशन में हरियाणा योग आयोग के कर्मठ चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के संकल्प से आयोग ने इस बार प्रांत में 75 लाख सूर्य नमस्कार करवाने का लक्ष्य रखा है।

कुरुक्षेत्र: हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ मनीश कुकरेजा की अध्यक्षता में योग से जुड़ी स्थानीय संस्थाओं की एक बैठक कश्यप धर्मशाला में सम्पन्न हुई। डॉ मनीश ने बताया कि मुख्यमंत्री व आयुष मंत्री हरियाणा सरकार की प्रेरणा एवं निर्देशन में हरियाणा योग आयोग के कर्मठ चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य के संकल्प से आयोग ने इस बार प्रांत में 75 लाख सूर्य नमस्कार करवाने का लक्ष्य रखा है। डॉ मनीश ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सभी संस्थाओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आवाह्न किया।

उन्होंने कहा कि सभी संस्थाओं के सहयोग से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के रूप में नंगली वाली कुटिया में प्रात: 6 से 7 बजे तके 13 बार सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 17 से 21 जनवरी तक सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिया जाएगा तथा 23 जनवरी को नेता जी सुभाष जयन्ती पर मुख्य कार्यक्रम समस्त हरियाणा के विद्यालयों में एक साथ किये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। भारतीय योग संस्थान के राज्य प्रचार मंत्री गुलशन ग्रोवर ने बताया कि सूर्य नमस्कार के अभ्यास के पश्चात शवासन व ध्यान साधना का अभ्यास करवाया जाएगा। सभी प्रतिभागी व्यक्तिगत/सामूहिक/संस्थागत रूप में आयोग की वेबसाइट पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। निजी रूप में 12 जनवरी से 15 फरवरी (स्वामी दयानंद जयंती) के मध्य छ: दिन तक प्रतिदिन 13 आवृत्ति सूर्य नमस्कार करना होगा।

उन्होंने कहा कि समस्त हरियाणा प्रदेश वासियों को सूर्य नमस्कार अभियान के साथ जोडऩे व प्रोत्साहित करने हेतु आयोग द्वारा सभी संस्थाओं के सहयोग से दो रथ यात्राएं निकाला जाना भी प्रस्तावित है। हरियाणा योगासन खेल संघ से राजेंद्र भारद्वाज, पतंजलि योग समिति से जय प्रकाश व डॉ जगतार सिंह वर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से कुलवंत सिंह, भारतीय योग संस्थान के हरियाणा प्रान्त के मंत्री मान सिंह, हार्टफूलनेस से सुधीर कुमार, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से राजेंद्र कुमार तथा आयुष विभाग से मनजीत योग विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Tags

Next Story