भर्ती घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सांसद दीपेंद्र बोले- लाखों युवाओं से माफ़ी मांगे सरकार, दी चेतावनी

चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा एचपीएससी ( Hpsc ) और एचएसएससी ( Hssc ) भर्ती घोटाले के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने सरकार को देश के संभवतः सबसे बड़े इस भर्ती घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन में सरकार ने सीबीआई जांच का ऐलान नहीं किया और 15 दिन में अगर भर्ती घोटाले के एक-एक दोषी का नाम उजागर नहीं किया तथा हरियाणा के लाखों नौजवानों से माफ़ी नहीं मांगी तो 15 दिन बाद यानी 19 दिसंबर को सोनीपत में बड़ी युवा आक्रोश रैली की जाएगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले ने संभवतः देश के सारे घोटालों को पीछे छोड़ दिया। मध्य प्रदेश का व्यापम घोटाला भी इस घोटाले के आगे बौना हो गया। उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को इस सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि किसानों की लड़ाई तो जीत ली, अब नौजवानों की लड़ाई जीतनी है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वहां मौजूद हरियाणा के नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि ये तो ट्रेलर है। आज धरने के माध्यम से नौजवानों ने अपनी आवाज इस बहरी सरकार के कान तक पहुंचाने का काम किया है। युवाओं का पसीना हरियाणा में बदलाव लेकर आएगा।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा का युवा देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर की मार झेल रहा है। ईमानदारी का ढोल पीटने वाली इस सरकार का ढोल फट चुका है और उस ढोल में भर्तियों के लीक पेपर, नोटों के बंडल और कोरी आंसर शीट निकल रही है। रोजगार के मामले में हरियाणा लोक सेवा आयोग तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग दोनों के बारे में हरियाणा के नौजवानों की जुबान पर एक ही बात है कि नौकरी लगवाना है छोरा तो देकर नोटों का बोरा, पर्चा छोड़ दो बिल्कुल कोरा, फिर पीटो ईमानदारी का ढिंढोरा। इस दौरान हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि जब तक सरकार भर्ती घोटाले की जांच सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग नहीं मानेगी, हरियाणा युवा कांग्रेस इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS