इस दिन पेश होगा हरियाणा का बजट

इस दिन पेश होगा हरियाणा का बजट
X
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अभी तक प्रस्तावित शेड्यूल में हरियाणा विधानसभा का सत्र 16 मार्च तक चलने की उम्मीद है। पहले दिन शुक्रवार को दोपहर बाद में सत्र की शुरुआत होगी।

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र की शुरुआत होने में एक दिन बाकी रह गया है। इस बार के बजट-सत्र में हरियाणा का बजट दस मार्च को पेश किया जाने की संभावनाएं हैं। हालांकि सारा कुछ बिजनेस एडवाइजरी की मीटिंग में तय होगा लेकिन पांच मार्च से शुरुआत होने के बाद में इस बार का सत्र 16 तक चलने की संभावनाएं हैं।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर संभावित जानकारी सांझा की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का बजट दस मार्च को पेश किए जाने की संभावनाएं हैं। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि अभी तक प्रस्तावित शेड्यूल में हरियाणा विधानसभा का सत्र 16 मार्च तक चलने की उम्मीद है। पहले दिन शुक्रवार को दोपहर बाद में सत्र की शुरुआत होगी। पांच मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा पहले दिन के बाद में दो दिनों का अवकाश होगा। इसके बाद में 8-9 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद मे10 मार्च को सीएम बजट पेश करेंगे। जिसके बाद में

12 मार्च और 15 मार्च को बजट पर चर्चा की जाएगी। बाकी दिनों में तमाम बिलों पर चर्चा होगी। 16 मार्च तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चलने की उम्मीद है। लेकिन बाकी बातें बीएसी में तय की जाएगी। बाकी पूरे सत्र का शेड्यूल बिजनेस एडवाइजरी बैठक में फाइनल कर लिया जाएगा। फिलहाल उन्होंने 12 कॉलिंग अटेंशन (ध्यानाकर्षण प्रस्ताव) प्राप्त हुए हैं । इसके अलावा तीन गैर सरकारी सदस्यों के बिल आए हैं।

Tags

Next Story